LOADING...
'फाइटर' के बाद अमेरिकी फिल्म 'हैंगओवर' जैसी कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं ऋतिक रोशन, किया खुलासा 
'हैंगओवर' जैसी कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं ऋतिक रोशन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@hrithikroshan)

'फाइटर' के बाद अमेरिकी फिल्म 'हैंगओवर' जैसी कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं ऋतिक रोशन, किया खुलासा 

Jan 30, 2024
11:33 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'फाइटर' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपये की ओर है। 'फाइटर' की सफलता के बीच अब ऋतिक ने अपनी अगली परियोजना के बारे में बताया। उन्होंने खुलासा किया कि वह 'फाइटर' के बाद अमेरिकी फिल्म 'हैंगओवर' जैसी कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं।

बयान 

मुझे अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल रही- ऋतिक

पिंकविला के साथ खास बातचीत में ऋतिक ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से एक कॉमेडी फिल्म करने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं एक कॉमेडी फिल्म करने के लिए सच में मरा जा रहा हूं। मुझसे इंतजार नहीं हो रहा, लेकिन मुझे कोई स्क्रिप्ट नहीं मिली और न ही कोई कलाकार साथ आए।" उन्होंने आगे कहा, "मैं अमेरिकी कॉमेडी फिल्म 'हैंगओवर' जैसी कहानी की तलाश में हूं। क्या पता जल्द कुछ हो जाए।"

फाइटर 

सिद्धार्थ और ऋतिक के बीच तीसरा सहयोग 

'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो इससे पहले 'वॉर' और 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दर्शकों के सामने पेश कर चुके हैं। 'बैंग बैंग' और 'वॉर' के बाद यह ऋतिक और सिद्धार्थ की तीसरा सहयोग है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'फाइटर' ने अब तक 126.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे सितारें भी हैं।