पहले दिन 'फोन भूत', 'डबल XL' और 'मिली' ने सिनेमाघरों में कितने कमाए?
4 नवंबर को सिनेमाघरों में एक साथ तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। कैटरीना कैफ की 'फोन भूत', सोनाक्षी सिन्हा की 'डबल XL' और जाह्नवी कपूर की 'मिली' इसी तारीख को दर्शकों के बीच आई। उम्मीद थी कि इन फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर होड़ देखने को मिलेगी, लेकिन इन सभी फिल्मों ने दर्शकों को निराश किया है। आइए जानते हैं कि रिलीज के पहले दिन इन तीनों फिल्मों ने कितने का कारोबार किया।
सबसे बेहतर रहा 'फोन भूत' का प्रदर्शन
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' में कैटरीना के अलावा ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। गुरमीत सिंह ने इसका निर्देशन किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.75-2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले दिन फिल्म को लगभग 1,400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, लेकिन इसकी ऑक्यूपेंसी केवल 10-12 प्रतिशत थी। समीक्षकों ने भी फिल्म को अच्छे रिव्यूज नहीं दिए।
जाह्नवी की 'मिली' ने बटोरे 45-65 लाख रुपये
जाह्नवी की फिल्म 'मिली' ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस फिल्म को ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन सिनेमाघरों में इसकी धीमी शुरुआत हुई। फिल्म ने अपने पहले दिन 45-65 लाख रुपये कमाए हैं। यह 2019 की मलयालम फिल्म 'हेलेन' की हिंदी रीमेक है। जाह्नवी के पिता बोनी कपूर ने ही इस फिल्म का निर्माण किया है, जबकि मथुकुट्टी जेवियर इसके निर्देशक हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अभिनेत्री जिंदगी और मौत से जूझती हुई दिखी हैं।
कितनी रही 'डबल XL' की कमाई?
'डबल XL' में फैट शेमिंग के मुद्दे को दर्शकों के बीच रखा गया है। फिल्म के लिए सोनाक्षी और हुमा कुरैशी दोनों ने अपना वजन बढ़ाया था। इसका निर्देशन सतराम रमानी ने किया है। टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज ने इसका निर्माण किया है। तीन फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर 'डबल XL' की शुरुआत सबसे सुस्त रही। इसने ओपनिंग डे को मात्र 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
नवंबर में सिनेमाघरों में आ रही हैं ये फिल्में
नवंबर में एक से बढ़कर एक कई फिल्में सिनेमाघरों में आ रही हैं। दोस्ती पर आधारित फिल्म 'ऊंचाई' 11 नवंबर को बड़े पर्दे पर आ रही है। सूरज बड़जात्या ने इसका निर्देशन किया है। इसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, डैनी डेन्जोंगपा और बोमन ईरानी दिखाई देंगे। अभिनेता अजय देवगन और तब्बू की 'दृश्यम 2' 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वरुण धवन की हॉरर फिल्म 'भेड़िया' 25 नवंबर को बड़े पर्दे पर आएगी।