
वरुण धवन और कृति सैनन की 'भेड़िया' का टीजर जारी, डरावने हैं दृश्य
क्या है खबर?
वरुण धवन और कृति सैनन हॉरर फिल्म 'भेड़िया' में जल्द नजर आएंगे। फिल्म 25 नवंबर को बड़े पर्दे पर आएगी। इसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया है।
जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है।
अब मेकर्स ने फिल्म का एक टीजर जारी कर दिया है। टीजर में कई डरावने दृश्य देखने को मिले हैं। हालांकि, इसमें फिल्म के कलाकारों का चेहरा नहीं दिखाया गया है।
ट्विटर पोस्ट
मैडॉक फिल्म्स ने शेयर किया फिल्म का टीजर
मैडॉक फिल्म्स ने 'भेड़िया' का टीजर शेयर करते हुए दर्शकों को सरप्राइज दिया है।
मैडॉक फिल्म्स ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'तारीख को मार्क कर लें। 'भेड़िया' का ट्रेलर 19 अक्टूबर, 2022 को धूम मचाने आ रहा है।'
टीजर के म्यूजिक रोंगटे खड़े करने वाले हैं। इसमें फिल्म की कहानी एक डरावनी आवाज में रैप करके बताई गई है।
टीजर में बताया गया है कि कैसे भेड़िया अपने पेट के लिए इंसानों को निवाला बना रहा है।
टीजर
अंधरे जंगल में एक रैप से होती है टीजर की शुरुआत
फिल्म का टीजर एक सिहरन पैदा करता है। अंधरे जंगल में एक रैप से इसकी शुरुआत होती है। टीजर वीडियो में कई कैरेक्टर्स नजर आए हैं, लेकिन किसी कलाकार का चेहरा नहीं दिखा है।
इसमें आग के धुंध के बीच एक भेड़िए की आकृति उभरती हुई सामने आई है। टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक हॉरर फिल्मों की याद दिलाता है।
टीजर देखने से पता चलता है कि फिल्म के VFX पर काफी काम किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फिल्म का टीजर
Mark the date, a new legend has awakened!🐺#Bhediya trailer howling on 19th October 2022.#BhediyaTrailerOn19thOct@Varun_dvn @kritisanon @Deepakyahanhai @nowitsabhi #PaalinKabak @amarkaushik #DineshVijan pic.twitter.com/vcsjwiCuSg
— Maddockfilms (@MaddockFilms) September 30, 2022
भूमिका
फिल्म में राक्षस की भूमिका में दिखेंगे वरुण
एक पुराने टीजर में वरुण को पूर्णिमा की रात में एक भेड़िए में बदलते हुए देखा गया था। वरुण को अमर की फिल्म 'स्त्री' पसंद आई थी और वह इसी प्रकार की फिल्म करने के लिए उत्साहित थे।
'भेड़िया' में वरुण एक राक्षस की भूमिका निभाएंगे। वरुण और कृति इससे पहले रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' में दिखे थे।
फिल्म में अभिनेता दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी अपने अभिनय का तड़का लगाते दिखने वाले हैं।
शूटिंग
अरुणाचल प्रदेश के जंगलों में हुई फिल्म की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश और उसके आसपास के जंगलों में रियल लोकेशंस पर हुई है। इस फिल्म की शूटिंग हो चुकी है और यह पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है।
इस फिल्म के व्यूजवल इफेक्ट्स पर MPC (मूविंग पिक्चर कंपनी) ने काम किया है।
इसी कंपनी ने '1917', 'द जंगल बुक', 'द लायन किंग', 'हैरी पॉटर' और 'जस्टिस लीग' जैसी फिल्मों के व्यूजवल इफेक्ट्स पर काम किया है।
इस फिल्म के एडिटिंग में भी काफी समय लगेगा।