'दृश्यम 2' के टिकट पर मिल रही 25 प्रतिशत की छूट, मेकर्स ने दिया दिवाली तोहफा
अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हाल में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। अब दिवाली के खास मौके पर इस फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों को खास सरप्राइज दिया है। दिवाली के अवसर पर जो भी दर्शक फिल्म के टिकट बुक करेंगे, उन्हें 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। एडवांस बुकिंग को बढ़ाने के मद्देनजर मेकर्स ने यह लुभावना ऑफर शेयर किया है।
समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर दी जानकारी
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस संबंध में जानकारी शेयर की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'टीम 'दृश्यम 2' ने दिवाली के शुभ अवसर पर एक विशेष पेशकश की घोषणा की है। 24 और 25 अक्टूबर, 2022 को टिकट बुक करें और केवल रिलीज के दिन के लिए टिकटों पर 25 प्रतिशत की छूट प्राप्त करें।' उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है, 'विजय और उसके परिवार की ओर से एक छोटा-सा दिवाली बोनस।'
यहां देखिए तरण आदर्श का पोस्ट
आज से शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग
मेकर्स ने आज (24 अक्टूबर) से 'दृश्यम 2' के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। वायकॉम18 स्टूडियोज, टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है। भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी संभाली है। अभिषेक के कंधे पर फिल्म के निर्देशन की बागड़ोर सौंपी गई है। देवी श्री प्रसाद ने इसका म्यूजिक कंपोज किया है।
2 अक्टूबर को मिली थी टिकटों पर 50 प्रतिशत की छूट
इससे पहले मेकर्स ने घोषणा की थी कि जो दर्शक 2 अक्टूबर को फिल्म का टिकट बुक करेंगे, उन्हें 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। रिलीज के पहले दिन के लिए यह ऑफर दिया गया था। इसके लिए मेकर्स ने कई मल्टीपलेक्स चेन्स के साथ गठजोड़ किया था। परिणीति चोपड़ा की 'कोड नेम तिरंगा' के टिकट भी 100 रुपये में बिके। अमिताभ बच्चन की 'गुडबाय', 'ब्रह्मास्त्र' और 'चुप' के टिकट भी कम दामों पर बिक चुके हैं।
'दृश्यम 2' में फिर मुश्किल में फंसता दिखेगा विजय का परिवार
'दृश्यम 2' में श्रिया सरन और इशिता दत्ता पर्दे पर फिर नजर आएंगी। फिल्म में दिखाया जाएगा कि सात साल के बाद भी अजय (विजय सलगांवकर) के परिवार को परेशान किया जा रहा है। फिल्म के दूसरे भाग में अभिनेता अक्षय खन्ना की एंट्री हो गई है। एक सख्त पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे अक्षय और अजय का मुकाबला देखना दिलचस्प होगा। तब्बू फिर से अपनी भूमिका को दोहराती हुई नजर आएंगी।
2015 में रिलीज हुई थी 'दृश्यम'
'दृश्यम' 2015 में सिनेमाघरों में आई थी। यह 2013 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक थी। 'दृश्यम' का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था। अगस्त, 2020 में 50 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।