सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल को कैसे मिली पहली फिल्म 'दोनों'?
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल पिछले कुछ वक्त से अपनी डेब्यू फिल्म 'दोनों' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद यह फिल्म आज (5 अक्टूबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें उनकी जोड़ी पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ढिल्लों के साथ बनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'दोनों' के लिए राजवीर ने निर्माताओं से 3-4 करोड़ रुपये लिए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं उनको यह फिल्म कैसे मिली थी?
अवनीश एस बड़जात्या से खुद किया था संपर्क
जब राजवीर को पता चला कि सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या नए लोगों के साथ एक फिल्म बनाना चाहते हैं और एक कहानी पर काम कर रहे हैं तो उन्होंने खुद निर्देशक से संपर्क किया था। इसके बाद अवनीश ने राजवीर को अपने ऑफिस बुलाया और उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई, जो राजवीर को पसंद आई। 'दोनों' के लिए राजवीर का एक बार नहीं, बल्कि तीन बार ऑडिशन हुआ था, जिसके बाद फिल्म में उनका चयन हो गया।
रोमांटिक ड्रामा है फिल्म 'दोनों'
'दोनों' फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि इसके जरिए बड़जात्या के बेटे अवनीश ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। पालोमा की भी यह पहली फिल्म है। 'दोनों' में एक प्रेम कहानी देखने को मिल रही है, जिसे समीक्षकों के साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। बता दें, टिकट खिड़की पर 'दोनों' का सामना शाहरुख खान की 'जवान', ऋचा चड्ढा की 'फुकरे 3' और विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' से होगा।