आशीष विद्यार्थी अपनी दूसरी पत्नी रुपाली से कैसे मिले? ऐसे शुरू हुई कहानी
क्या है खबर?
कुछ दिन पहले अभिनेता आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी की तस्वीरें सामने आईं तो लोग हैरान रह गए।
लोग उन्हें नई पारी की शुरुआत के लिए बधाई दे रहे थे और इस उम्र में यह फैसला लेने के लिए भी तारीफ कर रहे थे।
विद्यार्थी ने 25 मई को असम की रुपाली बरुआ से शादी की थी। हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक था कि आखिर यह लव स्टोरी कैसे शुरू हुई। अब इससे पर्दे उठ गया है।
खबर
व्लॉगिंग असाइनमेंट के लिए मिले थे आशीष और रुपाली
बता दें आशीष 57 वर्ष के और रुपाली 50 वर्ष की हैं।
शादी के बाद रुपाली से अपनी मुलाकात पर विद्यार्थी ने कहा था कि वह फिर कभी इस बारे में बताएंगे।
अब एक पोर्टल से बातचीत में विद्यार्थी ने बताया है कि रुपाली से उनकी मुलाकात एक व्लॉगिंग असाइनमेंट के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। बातचीत से विद्यार्थी को पता चला कि रुपाली भी काफी तकलीफें झेल चुकी हैं।
बयान
हम किसी भी उम्र के हों, खुश रह सकते हैं- विद्यार्थी
करीब 5 वर्ष पहले रुपाली ने अपने पति को खो दिया था और दोबारा शादी नहीं की थी।
विद्यार्थी ने कहा, "जैसे-जैसे हमारी बातचीत आगे बढ़ी उन्हें लगने लगा कि वह जिंदगी को नए सिरे से शुरू कर सकती हैं। वह 50 की हैं, मैं 57 का, तो क्यों नहीं? हम किसी भी उम्र के हों, किसी भी सामाजिक स्थिति में हों, हम सब खुश रह सकते हैं। मेरा मानना है कि आप अपनी जिम्मेदारी पूरी करते रहें।"
जानकारी
पहली शादी
आशीष ने 2001 में अभिनेत्री राजोशी (पीलू विद्यार्थी) से शादी की थी। 2022 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया था। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अर्थ है।
पहली पत्नी
राजोशी से अलग होने में हुई थी तकलीफ
विद्यार्थी ने बताया कि उनकी पहली पत्नी राजोशी अब उनकी अच्छी दोस्त हैं। उनसे अलग होने में काफी तकलीफ हुई, उनके परिवार ने काफी परेशानी का सामना किया।
उन्होंने कहा, "अलग होने में तकलीफ हुई। पीलू, मैं और मोगली (अर्थ) काफी तकलीफ से गुजरे, लेकिन फिर आपके पास दो विकल्प होते हैं, आप उसका सामना करना चाहते हैं या फिर आप उसके साथ रहना चाहते हैं? इस तरह जिंदगी चली जाती है।"
पहली पत्नी
राजोशी ने कही थी यह बात
कुछ दिन पहले मीडिया से बातचीत में राजोशी ने भी बयान दिया था कि उनके बीच कोई कड़वाहट नहीं है।
दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का फैसला लिया था।
विद्यार्थी की दूसरी शादी के बारे में उन्होंने कहा था, "हमारे बीच कोई कड़वाहट नहीं है। मुझे लगता है पहली पत्नी से आपसी सहमति से तलाक लेकर, दूसरी शादी करके कोई आदमी कोई गुनाह नहीं करता है। वह आदमी 21 वर्ष का हो या 61 वर्ष का।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
विद्यार्थी और रुपाली ने 25 मई को कोर्ट मैरिज की थी। असम की रहने वाली रुपाली कोलकाता में बिजनेस करती हैं। वहीं विद्यार्थी हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता हैं। वह 11 भाषाओं में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।