
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, शुरू हुई शूटिंग
क्या है खबर?
अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म 'खेल खेल में' नजर आए थे, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अक्षय जल्द ही फिल्म 'हाउसफुल 5' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगे। यह फिल्म सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त है।
अब 'हाउसफुल' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। इसके साथ एक लग्जरी क्रूज पर फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
हाउसफुल 5
45 दिन तक चलेगी शूटिंग
'हाउसफुल 5' 4 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। निर्माताओं ने एक लग्जरी क्रूज पर शुरू हो गई है, जो 45 दिन तक चलने वाली है।
इस दौरान पूरी टीम लंदन, फ्रांस, स्पेन और अमेरिका में यात्रा करने वाले हैं।
इस फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, श्रेयस तलपड़े, नोरा फतेही और जॉन अब्राहम जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
'हाउसफुल 5' तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही है। साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
The team of #Housefull5 cruising their way to y’all 😎🚢 Get ready for the biggest wave full of laughter, madness and entertainment! 🥳
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) October 3, 2024
Coming in cinemas near you on 6th June 2025 🔥 #SajidNadiadwala’s #Housefull5
Directed by @Tarunmansukhani @akshaykumar @Riteishd… pic.twitter.com/sKea1EYZP9