मोहनलाल और शनाया कपूर की 'वृषभ' का हिस्सा बने हॉलीवुड निर्माता निक थुरलो
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी पैन-इंडिया फिल्म 'वृषभ' को लेकर चर्चा में हैं। इसका निर्माण एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस 'बालाजी टेलीफिल्म्स' के तहत किया जा रहा है। ताजा जानकारी यह है कि हॉलीवुड के कार्यकारी निर्माता निक थुरलो फिल्म 'वृषभ' का हिस्सा बन गए हैं। उन्हें 'मूनलाइट' (2016) और 'मिसौरी' (2017) जैसी अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्मों के लिए जाना जाता है। 'वृषभ' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
सोमवार को निर्माताओं ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 57 सेकंड का एक वीडियो साझा किया है। इसमें सेट के मॉडल को प्रदर्शित किया गया है। 'वृषभ' के जरिए अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर साउथ में डेब्यू करने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन नंद किशोर द्वारा किया जा रहा है और इसकी शूटिंग इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी। 'वृषभ' को मलयालम, तेलुगू, कन्नड़, तमिल और हिंदी भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।