Page Loader
अदिवी शेष की 'हिट 2' जल्द OTT पर दस्तक देगी, इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
'हिट 2' को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला

अदिवी शेष की 'हिट 2' जल्द OTT पर दस्तक देगी, इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Dec 21, 2022
03:47 pm

क्या है खबर?

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अदिवी शेष की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'हिट 2' को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला। सस्पेंस-थ्रिलर इस फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहद शानदार प्रर्दशन किया है। ऐसे में अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद जल्द OTT पर दस्तक दे सकती है। आइए जानते हैं 'हिट 2' को आप कब और कहां देख सकते हैं।

'हिट-2'

अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है 'हिट 2'

रिपोर्ट्स की मानें तो अदीवी की 'हिट 2' को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म को अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते में रिलीज किया जा सकता है। इस खबर के सामने आते ही दर्शक काफी खुश हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स या अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। बता दें इसी साल राजकुमार राव की 'हिट द फर्स्ट केस' रिलीज हुई थी।