
'फ्रेडी' से 'इंडिया लॉकडाउन' तक, दिसंबर के पहले हफ्ते में OTT पर आएंगी ये फिल्में
क्या है खबर?
कई लोग सिनेमाघरों के बजाय घर पर आराम से बैठकर फिल्में देखना पसंद करते हैं। अब उन दर्शकों के लिए दिसंबर का पहला हफ्ता धमाकेदार होने वाला है, जो OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्मों की राह देख रहे हैं।
इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन की फिल्म 'फ्रेडी' से लेकर मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' तक शामिल है।
चलिए आपको बताते हैं दिसंबर के पहले हफ्ते में कौन सी फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने वाली है।
#1
फ्रेडी
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म 'फ्रेडी' की, जिसके हीरो कार्तिक आर्यन हैं। लंबे समय से उनकी यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है।
इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है और एकता कपूर इसकी निर्माता हैं। फिल्म में कार्तिक का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा।
इसमें उनके साथ अभिनेत्री आलिया फर्नीचरवाला नजर आएंगी। फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
#2
इंडिया लॉकडाउन
फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' भी दिसंबर के पहले हफ्ते में ही दर्शकों को OTT प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। यह फिल्म कोरोना काल में लगे लॉकडाउन और उस समय की भयावह स्थिति पर आधारित है।
फिल्म में प्रतीक बब्बर, श्वेता बासु प्रसाद और अहाना कुमरा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया है। कुछ दिन पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था।
यह 2 दिसंबर को OTT प्लेटफार्म ZEE5 पर स्ट्रीम होगी।
#3
काला
फिल्म 'काला' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि यह दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान की पहली फिल्म है। इसमें उनके साथ अभिनेत्री तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।
'काला' में स्वास्तिका मुखर्जी, अमित सियाल, अभिषेक बनर्जी और वरुण ग्रोवर भी नजर आएंगे। यह एक साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अन्विता दत्त ने किया है।
यह फिल्म अनुष्का शर्मा के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 1 दिसंबर को रिलीज होगी।
#4
गुडबाय
कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'गुडबाय' में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना ने मुख्य भूमिका निभाई है। नीना गुप्ता और सुनील ग्रोवर ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है।
फिल्म में आज के आधुनिक परिवार को दिखाया गया है, जो मां-बाप से दूर शहरों में अपनी जिंदगियों में व्यस्त है।
रश्मिका ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है और उनका बॉलीवुड डेब्यू सफल रहा है। फिल्म 'गुडबाय' नेटफ्लिक्स पर 2 दिसंबर को आएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शो 'कैसी ये यारियां' का चौथा सीजन जियो सिनेमा में 2 दिसंबर को रिलीज होगा। इसी दिन वेब सीरीज 'क्रश्ड सीजन 2' भी अमेजन मिनी टीवी पर आएगी। मलाइका अरोड़ा का शो 'मूविंग इन विद मलाइका' 5 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।