अजीत कुमार की 'वलीमाई' ने दुनियाभर में कमाए 100 करोड़ रुपये

जहां एक तरफ बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही हैं, वहीं साउथ फिल्मों का अपना अलग ही जलवा है। 'पुष्पा' ने साबित कर दिया कि दक्षिण भारतीय फिल्मों की पहुंच पैन इंडिया लेवल पर है। अब साउथ अभिनेता अजीत कुमार की फिल्म 'वलीमाई' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म 24 फरवरी को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिन्दी में देशभर के सिनेमाघरों में आई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत की 'वलीमाई' ने रिलीज के महज तीन दिनों में दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। मौजूदा हालातों में यह किसी भी फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'अभिनेता अजीत की फिल्म 'वलीमाई' ने तीन दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।'
Actor #AjithKumar 's #Valimai has crossed the ₹ 100 Cr Gross mark at the WW Box office.. In 3 days..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 27, 2022
'वलीमाई' ने ओपनिंग डे को ही दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। मौजूदा परिस्थितियों में देशभर में सिनेमाघरों को 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति नहीं मिली है। इस लिहाज से फिल्म की कमाई का आंकड़ा लाजवाब है। फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड धवस्त कर दिए हैं। अजित की फिल्म ने पहले दिन तमिलनाडु में ही 34 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
'वलीमाई' को साउथ की एक और फिल्म 'भीमला नायक' से टक्कर मिल रही है। फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हुई है। इसमें पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये कमाए हैं।
'वलीमाई' में लोकप्रिय अभिनेत्री हुमा कुरैशी लीड हिरोइन के रूप में दिखी हैं। एच विनोद ने इस कॉप ड्रामा फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में अजित एक सख्त पुलिस अफसर बने हैं। एक्टर कार्तिकेय घुम्माकोंडा इसमें खलनायक के किरदार में दिखे हैं। युवान शंकर राजा ने फिल्म को संगीत दिया है। खास बात यह है कि इस फिल्म के निर्माण में फिल्ममेकर बोनी कपूर ने अहम भूमिका निभाई है।
अजित साउथ के ऐसे कलाकार हैं, जिनकी फिल्में रिलीज होते ही सुपरहिट साबित होती हैं। जिस तरह से साउथ में रजनीकांत, कमल हासन और रवि तेजा जैसे कलाकारों का फैन बेस है, वैसा ही स्टारडम साउथ में अजीत कुमार का भी है। अजित को अपनी फिल्मों के लिए कई बार पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। सुपरस्टार सलमान खान भी अजित कुमार के फैन हैं। अजित ने अभिनय के साथ-साथ मोटर स्पोर्ट्स और शूटिंग में भी खूब नाम कमाया है।