सान्या और राजकुमार अभिनीत 'हिट' की हिन्दी रीमेक 20 मई, 2022 को आएगी

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव ने बॉलीवुड में तेजी से अपनी पहचान बनाई है। अपने अलग अंदाज से उन्होंने लाखों प्रशंसकों को मुरीद बनाया है। वह काफी समय से तेलुगु फिल्म 'हिट' की हिन्दी रीमेक को लेकर लाइम लाइट में हैं। फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा नजर आएंगी। अब उनकी फिल्म 'हिट' की हिन्दी रीमेक 20 मई, 2022 को दर्शकों के बीच आएगी। इस फिल्म का शीर्षक 'हिट- द फर्स्ट केस' रखा गया है।
मेकर्स ने आज फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी है। टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है। टी-सीरीज ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'राजकुमार और सान्या अभिनीत भूषण कुमार व दिल राजू की 'हिट- द फर्स्ट केस' के लिए तैयार हो जाइए। यह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 20 मई, 2022 को रिलीज होने वाली है।' समीक्षक तरण आदर्श ने भी रिलीज डेट की जानकारी शेयर की है।
Get set for Bhushan Kumar Dil Raju’s HIT – The First Case, starring @RajkummarRao @sanyamalhotra07 the mystery thriller to release on 20th May 2022.@KolanuSailesh #BhushanKumar @TSeries @DilRajuProdctns @SVC_official #KrishanKumar pic.twitter.com/hcbk6ZV0O0
— T-Series (@TSeries) November 20, 2021
इस हिन्दी रीमेक का निर्देशन डॉ शैलेश कोलानु करेंगे, जिन्होंने इसकी ऑरिजनल फिल्म का भी निर्देशन किया था। राजकुमार ने हाल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। भूमि पेडनेकर के साथ अपनी फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग खत्म करने के बाद राजकुमार ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। वह फिल्म में पुलिसवाले की भूमिका में दिखाई देंगे। 'पगलैट' फेम सान्या इस फिल्म में राजकुमार के अपोजिट भूमिका में दिखने वाली हैं।
यह पहला मौका होगा जब राजकुमार और सान्या किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए सान्या ने कहा था, "मैंने फिल्म 'हिट' देखी है और मुझे वास्तव में फिल्म का कॉन्सेप्ट पसंद आया है। जब मुझे इस फिल्म की पेशकश की गई, तो मैंने तुरंत इसके लिए अपनी हामी भर दी।" सान्या हाल में फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' में नजर आई थीं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
तेलुगु फिल्म 'हिट' 2020 में रिलीज हुई थी। इसमें विश्व सेन और रूहानी शर्मा को मुख्य भूमिका में देखा गया था। यह फिल्म एक पुलिस वाले के बारे में है, जो एक लापता महिला का पता लगाने में जुटा होता है। यह एक थ्रिलर एक्शन फिल्म है, जिसे IMDb की वेबसाइट पर 10 में से 7.7 रेटिग्स मिले हैं। 'हिट' की हिन्दी रीमेक को भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर प्रोड्यूस करने वाले हैं।
राजकुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस साल हंसल मेहता की फिल्म 'स्वागत है' में अभिनय करते दिख सकते हैं। वह 'सेकंड इनिंग' और 'बधाई दो' जैसी फिल्मों में भी दिखेंगे। सान्या बॉबी देओल और विक्रांत मैसी के साथ शाहरुख खान के आगामी होम प्रोडक्शन की फिल्म 'लव हॉस्टल' में दिखाई देंगी। शाहरुख खान अभिनीत एटली की अगली फिल्म में भी अभिनेत्री सान्या के शामिल होने की चर्चा है।