सान्या मल्होत्रा तेलुगु फिल्म 'हिट' की हिन्दी रीमेक में राजकुमार राव के साथ दिखेंगी
सान्या मल्होत्रा बॉलीवुड में तेजी से सफलता के पायदान चढ़ रही हैं। हाल में वह अपनी फिल्म 'पगलैट' को लेकर सुर्खियों में थीं। 'पगलैट' 26 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। अब सान्या के खाते में एक और फिल्म जुड़ गई है। जानकारी सामने आ रही है कि वह तेलुगु फिल्म 'हिट' की हिन्दी रीमेक मे अभिनेता राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। सान्या ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है।
'हिट' की टीम में शामिल होकर खुशी हुई- सान्या
सान्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से जुड़ने की जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'फिल्म 'हिट' की टीम में शामिल होकर बहुत खुशी हुई। इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्सुक हूं।' इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए सान्या ने कहा, "मैंने फिल्म 'हिट' देखी है और मुझे वास्तव में फिल्म का कॉन्सेप्ट पसंद आया है। जब मुझे इस फिल्म की पेशकश की गई, तो मैंने तुरंत इसके लिए अपनी हामी भर दी।"
यहां देखिए सान्या का इंस्टाग्राम पोस्ट
अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है फिल्म
सान्या ने कहा कि यह फिल्म काफी दिलचस्प है और इसकी कहानी पेचीदा है, जिसे बड़े पैमाने पर दर्शकों के सामने लाना चाहिए। उन्होंने राजकुमार के साथ काम करने को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की है। सान्या फिल्म में राजकुमार के अपोजिट भूमिका में दिखने वाली हैं। इस हिन्दी रीमेक का निर्देशन डॉ शैलेश कोलानु करेंगे, जिन्होंने इसकी ऑरिजनल फिल्म का भी निर्देशन किया था। यह फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।
2020 में आई थी तेलुगु फिल्म 'हिट'
तेलुगु फिल्म 'हिट' 2020 में रिलीज हुई थी। इसमें विश्व सेन और रूहानी शर्मा को मुख्य भूमिका में देखा गया था। यह फिल्म एक पुलिस वाले के बारे में है, जो एक लापता महिला का पता लगाने में जुटा होता है। यह एक थ्रिलर एक्शन फिल्म है, जिसे IMDb की वेबसाइट पर 10 में से 7.7 रेटिग्स मिले हैं। 'हिट' की हिन्दी रीमेक को भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर प्रोड्यूस करने वाले हैं।
इन फिल्मों में दिखेंगे राजकुमार और सान्या
राजकुमार इस साल हंसल मेहता की फिल्म 'स्वागत है' में अभिनय करते दिख सकते हैं। वह 'सेकंड इनिंग' और 'बधाई दो' जैसी फिल्मों में भी दिखेंगे। सान्या फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अभिमन्यु दसानी भी अभिनय करते दिखेंगे। फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। वह बॉबी देओल और विक्रांत मैसी के साथ शाहरुख खान के आगामी होम प्रोडक्शन की फिल्म 'लव हॉस्टल' में भी दिखाई देंगी।