Page Loader
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की निजी चैट लीक, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी 
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की निजी चैट लीक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@asimriaz77.official)

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की निजी चैट लीक, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी 

Dec 07, 2023
07:32 pm

क्या है खबर?

पंजाबी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री, मॉडल और गायिका हिमांशी खुराना इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने मॉडल और अभिनेता आसिम रियाज से अपने ब्रेकअप की पुष्टि कर दी है। हिमांशी ने ब्रेकअप के कारण का खुलासा करते हुए बताया कि वे दोनों अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं की वजह से अपनी राहें अलग कर रहे हैं। अब आसिम और हिमांशी की निजी चैट सोशल मीडिया पर लीक हो गई है।

हिमांशी-आसिम

क्या लिखा है चैट में?

आसिम ने अभी तक ब्रेकअप पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन एक लीक हुई इंस्टाग्राम चैट से पता चलता है कि वह हिमांशी को अपने अलगाव के कारण पर खुलकर चर्चा करने के लिए कह रहे हैं। हिमांशी ने उसमें जवाब दिया कि उन्होंने शुरुआत में इसका कारण स्टोरी पर साझा किया था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया। उन्हें डर था कि इससे आसिम को निशाना बनाया जाएगा। इसके बाद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है।