Page Loader
हिमांशी खुराना ने किया आसिम संग ब्रेकअप का ऐलान, धर्म के लिए दी प्यार की कुर्बानी
हिमांशाी खुराना और आसिम रियाज का हुआ ब्रेकअप

हिमांशी खुराना ने किया आसिम संग ब्रेकअप का ऐलान, धर्म के लिए दी प्यार की कुर्बानी

Dec 06, 2023
07:22 pm

क्या है खबर?

काफी समय से मॉडल, अभिनेत्री और गायिका हिमांशी खुराना की निजी जिंदगी चर्चा में थी। खबरें थीं कि उनका माॅडल और अभिनेता आसिम रियाज से ब्रेकअप हो गया है। आए दिन दाेनों के अलगाव से जुड़ी नई-नई जानकारी सामने आ रही थी। हालांकि, किसी ने भी इस पर कुछ नहीं कहा था। अब आखिरकार हिमांशी से इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने ब्रेकअप की पुष्टि कर दी है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर क्या लिखा।

ऐलान

अलग-अलग धर्म होने के चलते उठाया ये कदम

हिमांशी ने एक्स पर लिखा, हां, 'मैं और आसिम अब साथ नहीं हैं। हमने जो भी समय साथ बिताया है, वो बहुत अच्छा रहा है, लेकिन अब हमारा साथ छूट गया है। हमारे रिश्ते का सफर बेहतरीन रहा। अब हम आगे बढ़ रहे हैं।' उन्होंने लिखा, 'हम अपनी अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं की वजह से अपने प्यार की बलिदानी दे रहे हैं हैं। हमारे मन में एक दूसरे के प्रति कड़वाहट नहीं है। कृपया हमारी गोपनीयता का सम्मान करें।'

ट्विटर पोस्ट

यहां पढ़िए हिमांशी का पोस्ट

लव स्टोरी

'बिग बॉस' के घर में परवान चढ़ा था प्यार

हिमांशी और आसिम की जोड़ी पर प्रशंसकों ने खूब प्यार लुटाया। प्रशंसक उन्हें 'आसिमांशी' के नाम से बुलाते थे। उनके प्यार की शुरुआत 'बिग बॉस 13' में शुरू हुई थी। आसिम ने बिग बॉस के घर में ही हिमांशी को प्रपोज किया था और शो से निकलने के बाद भी दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ थे। हालांकि, अब उनके रास्ते अलग-अलग हो गए हैं, जिससे उनके प्रशंसकों का दिल टूट गया है।