'फुकरे 3' ही नहीं, वरुण शर्मा की ये फिल्में भी पहुंचीं 100 करोड़ रुपये के पार
जब से फिल्म 'फुकरे 3' रिलीज हुई है, अभिनेता वरुण शर्मा उर्फ चूचा चर्चा में हैं और हो भी क्यों न, वह इस फिल्म की जान जो हैं। उन्होंने गजब का काम किया है। चूचा को देखते ही हंसी छूट जाती है। सही मायने में फिल्म के हीरो वरुण ही हैं। दुनियाभर में अब उनकी इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली है। आइए वरुण की दूसरी 100 करोड़ी फिल्मों के बारे में जानें।
'दिलवाले'
वरुण को अपने करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म 2015 में मिली थी, जब फिल्म 'दिलवाले' दर्शकों के बीच आई थी। भले ही इस फिल्म में उनकी भूमिका बहुत छोटी सी थी, लेकिन यही वो पहली फिल्म थी, जिससे वरुण जुड़े थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 376 करोड् रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, कृति सैनन और वरुण धवन अहम भूमिका में थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
'फुकरे रिटर्न्स'
वरण की दूसरी 100 करोड़ी फिल्म थी 'फुकरे रिटर्न्स', जो उनकी सफल फिल्म' फुकरे का दूसरा भाग था, जिसमें फुकरे गैंग ने अपनी जुगलबंदी से दर्शकों को फिर अपना दीवाना बना दिया था, वहीं चूचा के रूप में वरुण ने भी अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब लोटपोट किया था। 22 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
'छिछोरे'
'फुकरे रिटर्न्स' के बाद वरुण ने 'अर्जुन पटियाला' और 'खानदानी शफाखाना' जैसी कई फिल्में कीं, लेकिन उन्हें चर्चा में लेकर आई निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'छिछोरे', जिसमें एक बार फिर वरुण ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया। इस फिल्म में उनका किरदार 'सेक्सा' खूब चर्चा में रहा था। 50 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 215 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। डिज्नी+हॉटस्टार पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
'फुकरे 3'
'छिछोरे' के बाद वरुण ने 'रूही', 'सर्कस' और ;फोन भूत' जैसी कुछेक फिल्में कीं, लेकिन इनमें से उनकी किसी भी फिल्म को कामयाबी नहीं मिली। अब इस साल उनकी फिल्म 'फुकरे 3' हिट हुई है। सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 105 करोड़ रुपये तो भारत में करीब 80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म में वरुण के अलावा पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा नजर आ रही हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
वरुण ने चूचा के अलावा भी बेहतरीन कॉमेडी किरदार निभाकर दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर किया है। 'किस किस को प्यार करूं' से लेकर 'डॉली की डोली', 'छिछोरे', 'दिलवाले' और 'रूही' में भी उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की थी।