Page Loader
बॉक्स ऑफिस: ऋचा चड्ढा की 'फुकरे 3' ने कमाए 100 करोड़ रुपये, जानिए कुल कारोबार 
ऋचा चड्ढा की 'फुकरे 3' बनी 100 करोड़ी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@therichachadha)

बॉक्स ऑफिस: ऋचा चड्ढा की 'फुकरे 3' ने कमाए 100 करोड़ रुपये, जानिए कुल कारोबार 

Oct 11, 2023
10:30 am

क्या है खबर?

कॉमेडी के जरिए माफिया के काले कारनामे दिखाती फ्रैंचाइज 'फुकरे' की तीसरी किश्त 'फुकरे 3' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रह है। यही वजह है कि 'फुकरे 3' ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई तेजी से 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।

बॉक्स ऑफिस

13वें दिन का कारोबार रहा सबसे कम

अब 'फुकरे 3' की कमाई के 13वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने मंगलवार को 1.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 79.27 करोड़ रुपये हो गया है। 'फुकरे 3' में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। इसका निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है।

फुकरे 3

ऋचा ने दर्शकों को कहा धन्यवाद

'फुकरे 3' के 100 करोड़ी बनते ही ऋचा ने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा, 'वाह वाह वाह। सब को बधाई और प्यार। पूरे कलाकारों और क्रू, सभी ADs, संपादकों, VFX पर्यवेक्षकों, मार्केटिंग टीम स्पॉट बॉयज और इस पर काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बधाई। सफल हैट्रिक के लिए शुभकामनाएं। हिट है बॉस। धन्यवाद जनता।' 'फुकरे 3' की टिकट अब 150 रुपये में मिल रही है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो