कॉमेडी पर पंकज त्रिपाठी की गजब पकड़, OTT पर देखें उनके ये बेहतरीन हास्य किरदार
पंकज त्रिपाठी 'फुकरे 3' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हुई है, जिसमें पंकज अपने पुराने किरदार 'पंडित' के साथ लौटे हैं। इस किरदार में पंकज ने पहले की तरह दर्शकों को अपने हाव-भाव से खूब लोटपोट किया है। पंकज की गजब की कॉमिक टाइमिंग है, जो उनके हर हास्य किरदार में नजर आती हैं। आइए, नजर डालते हैं अभिनेता के उन किरदारों पर, जिनसे उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया।
'लुका छिपी'
निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'लुका छुपी' 2019 में आई थी। फिल्म में कृति सैनन और कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका । फिल्म ग्वालियर के एक जोड़े की कहानी थी, जो परिवार से छिपकर लिव-इन रिलेशनशिप में रहता है। यूं तो ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, लेकिन पंकज का करिदार रह-रहकर दर्शकों को गुदगुदाने वाला है। अपनी चाल-ढाल और हाव-भाव से फिल्म में पंकज दर्शकों को खूब हंसाते हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
'स्त्री'
दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' ने दर्शकों को डराते-डराते खूब हंसाया था। खासकर, फिल्म में पंकज के किरदार के संवाद डरे-सहमे दर्शकों को अचानक से लोटपोट कर देते हैं। फिल्म में पंकज ने कई संवाद अपनी ओर से जोड़े थे, जो इतने मजेदार थे कि निर्देशक ने उन्हें फिल्म में शामिल कर लिया। 'स्त्री के पास सबका आधार लिंक है' जैसा लोकप्रिय संवाद भी पंकज की ही देन है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
'मिर्जापुर'
अमेजन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में यूं तो पंकज ने एक शातिर गैंग्स्टर का किरदार निभाया है, लेकिन इस गंभीर किरदार में भी उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग दिखती हैं। शो में किसी को डांटते हुए भी वह ऐसे भाव दे जाते हैं कि दर्शक पेट पकड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। पंकज ने 'कालीन भइया' के किरदार में ऐसा अभिनय किया कि यह लोगों के जहन में बस गया।
'लूडो'
अनुराग बासु की फिल्म 'लूडो' कोरोना महामारी के बीच नेटफ्लिक्स पर आई थी। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा नजर आए थे। 'कालीन भइया' की तरह इस फिल्म में भी गैंग्स्टर 'सत्तू भइया' के किरदार में पंकज ने दर्शकों को खूब हंसाया था। उनके कुछ मजेदार दृश्य सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे और इन पर खूब मीम भी बने।
न्यूजबाइट्स प्लस
अनुराग बासु एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह 'लूडो' का सीक्वल बनाएंगे। हालांकि, वह इस प्रोजेक्ट को लेकर किसी तरह की हड़बड़ी में नहीं हैं और फिल्म को लेकर अलग-अलग तरह के केंद्र पर विचार कर रहे हैं।
'फुकरे'
2013 में आई 'फुकरे' कॉलेज ड्रामा फिल्म थी, जिसमें पंकज ने कॉलेज के चौकीदार की भूमिका निभाई थी, जिसे सभी 'पंडित' कहते हैं। फिल्म में पंकज की कॉमेडी पर गजब की पकड़ दिखाई दी थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है। इसके बाद 2017 में वह इसी किरदार के साथ 'फुकरे रिटर्न्स' में भी नजर आए। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 'फुकरे 3' में पंकज जितनी बार पर्दे पर आते हैं, उन्हें देखना कम ही लगता है।