'हीरामंडी': शर्मिन सेगल ने आलोचकों को दिया जवाब, बोलीं- मैं इसके लिए तैयार थी
संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चढ्ढा के अलावा भंसाली की भांजी-अभिनेत्री शर्मिन सेगल भी मुख्य भूमिका में है। शर्मिन ने सीरीज में आलमजेब का किरदार निभाया है और उनका अभिनय किसी को भी पसंद नहीं आया। यही वजह है कि शर्मिन को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, अभिनेत्री डटकर आलोचनाओं का सामना कर रही है।
शर्मिन सेगल ने कही ये बात
हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में जब शर्मिन से पूछा गया कि क्या ट्रोलिंग ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाला है तो अभिनेत्री ने खुलकर अपनी बात रखी। शर्मिन ने कहा, "मैं पहले से इसके लिए तैयार थी, लेकिन मैं ज्यादा ध्यान सकारात्मक पक्षों पर देती हूं। मैं अपने जीवन में बहुत लंबे समय से मानसिक स्वास्थ्य पर काम कर रही हूं। हालांकि, 'हीरामंडी' से मिली नफरत से मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ा है।"
'हीरामंडी 2' का हुआ ऐलान
'हीरामंडी' के जरिए भंसाली ने OTT की दुनिया में कदम रखा है। यह उनके करियर की पहली वेब सीरीज है, जिसमें उन्होंने आजादी से पहले तवायफों की दुनिया को दर्शाया है। अभिनेता फरदीन खान ने 'हीरामंडी' से 14 साल बाद पर्दे पर वापसी की थी। शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी इसका हिस्सा हैं। भंसाली ने 'हीरामंडी' की दूसरी किस्त का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज जल्द OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।