क्या आर्यन खान ड्रग्स मामले के चलते नयनतारा ने छोड़ी शाहरुख की फिल्म?
शाहरुख खान कई दिनों से बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले के चलते विवादों में हैं और इसका असर अब उनकी पेशेवर जिंदगी पर भी पड़ने लगा है। पिछले काफी समय से शाहरुख निर्देशक एटली की फिल्म को लेकर सुर्खियों में थे। बेटे के ड्रग्स केस में फंसने के बाद उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग को भी टाल दिया था। अब चर्चा है कि अभिनेत्री नयनतारा ने शाहरुख अभिनीत यह फिल्म छोड़ दी है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
नयनतारा के पास नहीं शाहरुख की फिल्म के लिए वक्त
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा ने फिल्म की शूटिंग के लिए अक्टूबर और नवंबर के शुरुआती दिन निर्माताओं को दिए थे, लेकिन तय समय पर शूट ना होने के चलते उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी। वहीं कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नयनतारा ने आर्यन खान ड्रग्स मामले के चलते यह फिल्म छोड़ी, क्योंकि वह शाहरुख संग काम कर विवाद में नहीं पड़ना चाहतीं।
फिल्म में हो सकती है सामंथा की एंट्री
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि नयनतारा के फिल्म छोड़ने के बाद अब निर्माताओं ने फिल्म के लिए दूसरी हीरोइन की तलाश शुरू कर दी है। वे साउथ में नयनतारा की तरह ही किसी ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में हैं, जिसका साउथ इंडस्ट्री में रुतबा हो। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम सामंथा रुथ प्रभु का है। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है और ना ही सामंथा ने इस पर कुछ कहा है।
फिल्म को कई भाषाओं में बनाने की तैयारी
इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे। उनका एक रोल पुलिस का होगा तो दूसरा विलेन का। इस फिल्म को साउथ के जाने-माने निर्देशक एटली कई भाषाओं में बनाने वाले हैं। सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म को करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है। इसमें बॉलीवुड और साउथ के कई बड़ी कलाकार अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
ड्रग्स मामले में सलाखों के पीछे हैं शाहरुख के बेटे आर्यन
जब से आर्यन खान ड्रग्स मामले में फंसे हैं, शाहरुख को चारों ओर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वो बात अलग है कि बॉलीवुड उनका समर्थन कर रहा हो, लेकिन इस बीच शाहरुख के आलोचकों की संख्या भी बढ़ी है। सोशल मीडिया पर भी शाहरुख आलोचकों के निशाने पर हैं। NCB ने आर्यन को मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। फिलहाल आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं।