'द फैमिली मैन 2' के बाद फिलहाल वेब सीरीज में नजर नहीं आएंगी सामंथा अक्किनेनी
क्या है खबर?
'द फैमिली मैन 2' की सफलता ने मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी को नई पहचान दी है। सीरीज में सामंथा के अभिनय को काफी सराहना मिली है।
इस सीरीज की सफलता के बाद इसके कलाकारों के सितारे बुलंदियों पर हैं। हाल में खबर आई थी कि सामंथा नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में नजर आ सकती हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि यह अभिनेत्री 'द फैमिली मैन 2' के बाद फिलहाल कोई और वेब सीरीज में नजर आएंगी।
रिपोर्ट
सामंथा का वेब सीरीज में काम करने का नहीं है इरादा- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा का वेब सीरीज में काम करने का प्लान नहीं है।
सूत्र ने बताया, "सामंथा मीडिया से दूरी बनायी हुई हैं और वह अपने पति नाग चैतन्य और उनके परिवार के साथ घर पर आराम कर रही हैं। फिलहाल निकट भविष्य में उनका किसी वेब सीरीज में काम करने का इरादा नहीं है। वह राज निदिमोरु और डीके के कहने पर 'द फैमिली मैन 2' में काम करने के लिए राजी हुई थीं।"
सूचना
चुनौतीपूर्ण किरदार मिलने पर करेंगी विचार
सूत्र ने आगे बताया कि वह काफी समय से एक 'बैड गर्ल' का किरदार निभाना चाहती थीं, जिसके कारण उन्होंने 'द फैमिली मैन 2' में काम किया।
एक सूत्र ने अभिनेत्री के करीबी सूत्र से पूछा कि क्या उनका कोई वेब सीरीज में काम करने का इरादा है। इस पर उन्होंने कहा, "फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं है। मन बना सकती हैं यदि 'द फैमिली मैन 2' जैसा कोई चुनौतीपूर्ण किरदार मिले।"
जानकारी
नेटफ्लिक्स की सीरीज में दिखने की आई थी खबर
हाल में पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सामंथा को नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया है।
बताया गया था कि नेटफ्लिक्स सामंथा को लेकर एक वेब सीरीज बनाने की योजना पर काम कर रही है। अभिनेत्री के सीरीज में मुख्य भूमिका में दिखने की चर्चा चली थी।
कहा गया था कि यह एक त्रिभाषी वेब सीराज होगी। सामंथा ने 2010 में फिल्म 'या माया चेस्वे' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगी सामंथा
सामंथा अपनी आगामी फिल्म 'शकुंतलम' में नजर आने वाली हैं। 'शकुंतलम' पौराणिक कथा राजा दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी पर आधारित है।
इस फिल्म को निर्देशक गुणाशेखर द्वारा निर्देशित किया जाएगा। इस फिल्म के लिए पहले अभिनेत्री पूजा हेगड़े को अप्रोच किया गया था।
अभिनेत्री ने हाल में अपनी तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'काथु वकुला रेंडु कधल' की शूटिंग पूरी की है। इसमें नयनतारा और विजय सेतुपति भी दिखने वाले हैं।