
हार्दिक पांड्या-नताशा स्टैनकोविक की शादी का पहला वीडियो आया सामने, कपल ने ली शानदार एंट्री
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 14 फरवरी को अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविक के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे हैं।
दोनों ने उदयपुर में ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की।
अब हार्दिक-नताशा की शादी का पहला वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों डांस करते हुए शानदार एंट्री ले रहे हैं।
बता दें, हार्दिक-नताशा ने 31 मई, 2020 में कोर्ट मैरिज की थी। दोनों का एक तीन साल का बेटा (अगस्त्य) भी है।
हार्दिक
आधिकारिक तस्वीरें भी आ चुकी हैं सामने
हार्दिक और नताशा ने बीती रात अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'हमने तीन साल पहले ली गई प्रतिज्ञाओं को फिर से दोहराकर प्यार के इस द्वीप पर वैलेंटाइन डे मनाया। हम अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों को अपने साथ पाकर धन्य हैं।'
हार्दिक की नताशा से मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। नताशा 'बिग बाॅस 8' और बादशाह के गाने 'डीजे वाले बाबू' ने दिख चुकी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Here’s a little glimpse into #HardikPandya𓃵 and #NatasaStankovic’s special day 😍♥️#TrendingNow #HardikPandyawedding #NatasaStankovic pic.twitter.com/Z16zEXz8wc
— Pinkvilla (@pinkvilla) February 15, 2023