सिनेमा दिवस की सफलता के बाद अगले हफ्ते भी सस्ते मिलेंगे फिल्म टिकट
क्या है खबर?
मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने 23 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया था। इसके तहत सभी सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपये में फिल्में दिखाई गईं।
सिनेमाघर मालिकों को अंदाजा था कि टिकट सस्ता होने पर दर्शकों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि, दर्शकों की जैसी प्रतिक्रिया आई, उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
शुक्रवार को ज्यादातर शो हाउसफुल रहे।
इससे गदगद सिनेमाघरों ने इस सेलिब्रेशन को और बढ़ाने का फैसला किया है। अगले हफ्ते भी टिकट सस्ते मिलेंगे।
खबर
26 से 29 सितंबर तक सस्ते रहेंगे फिल्म टिकट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार सिनेमाघरों ने 26 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक टिकट के दाम कम रखे जाएंगे। टिकट के दाम 75 रुपये जितने कम नहीं होंगे, लेकिन इन्हें आम दिनों के मुकाबले सस्ता ही रखा जाएगा।
इससे पहले मल्टीप्लेक्स चेन मूवी मैक्स ने घोषणा की थी कि उनके यहां टिकट के दाम 70 रुपये रखे गए हैं।
वहीं कुछ सिनेमाघर शनिवार और रविवार को 100 रुपये में टिकट बेच रहे हैं।
कीमत
किस मल्टीप्लेक्स ने कितनी तय की टिकट की कीमत?
आइनॉक्स सिनेमा के एक अधिकारी ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि वे सोमवार से गुरुवार तक टिकट के दाम 112 रुपये रख रहे हैं।
वहीं सिनेपॉलिस में टिकट 100 प्लस टैक्स में बिकेंगे।
PVR सिनेमा भी सामान्य स्क्रीन पर टिकट के दाम 100 से 112 रुपये तक रख सकते हैं।
इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का कहना है कि सिनेमा दिवस पर उमड़ी भीड़ ने सिनेमाघर मालिकों की आंखें खोल दी हैं। उन्होंने समझा कि टिकट के दाम वाजिब रखना जरूरी है।
प्रयोग
एक्सपर्ट्स का मानना है हर महीने किए जाएं ऐसे प्रयोग
शुक्रवार को सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़ ने इंडस्ट्री में टिकट सस्ते रखने को लेकर चर्चा छेड़ दी है।
कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह के प्रयोग हर महीने किए जा सकते हैं।
वहीं कुछ जानकारों का मानना है कि जरूरी नहीं है कि हमेशा दर्शकों की भीड़ मिले, ऐसे में टिकट सस्ते करना घाटे का सौदा हो सकता है।
कोरोना महामारी के बाद से ही सिनेमाघर मालिक पहले की तरह दर्शकों की भीड़ का इंतजार कर रहे थे।
फिल्में
अगले हफ्ते स्क्रीन्स पर रहेंगी ये फिल्में
फिल्म टिकट के दाम सस्ते होने पर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। आपको बताते हैं इन सस्ते दामों पर कौन-कौन से फिल्मों की स्क्रीनिंग हो रही है।
'ब्रह्मास्त्र' अपने तीसरे हफ्ते में भी कई स्क्रीन्स पर बरकरार है।
सस्पेंस थ्रिलर 'चुप' और 'धोखा: राउंड द कॉर्नर' इस शुक्रवार को रिलीज हुई हैं।
वहीं तेलुगु फिल्म 'सीता रामम' को भी लोग पसंद कर रहे हैं।
2009 में आई हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' को दोबारा रिलीज किया गया है।
पोल