शादी में हंसिका मोटवानी पर लगे थे सहेली का घर तोड़ने के आरोप, अब दिया जवाब
क्या है खबर?
हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी पिछले साल दिसंबर में काफी चर्चा में रही थी।
दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे थे।
हंसिका अपनी सगाई से लेकर शादी तक की हर डीटेल सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थीं।
यह सोहेल की दूसरी शादी थी और वह हंसिका की ही दोस्त के पूर्व पति हैं। ऐसे में हंसिका पर कई तल्ख इल्जाम भी लग रहे थे। अब कपल ने इनका जवाब दिया है।
खबर
डिज्नी+ हॉटस्टार के शो में दिया जवाब
हंसिका मोटवानी का रिएलिटी शो 'लव शादी ड्रामा' शुक्रवार को डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ है। यह शो दिसंबर में हुई दोनों की भव्य शादी पर आधारित है। शो में दोनों अपने रिश्ते और अतीत पर भी बात करते नजर आ रहे हैं।
शो में हंसिका ने दुख जताया कि किस तरह उनपर सोहेल की पिछली शादी तोड़ने का आरोप लगाया गया और उन्हें विलेन बना दिया गया। उन्होंने शो में अपनी सफाई भी दी।
मामला
सोहेल से शादी पर क्यों ट्रोल हुई थीं हंसिका?
हंसिका और सोहेल ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी। उसी दौरान सोशल मीडिया पर सोहेल की पिछली शादी का वीडियो शेयर होने लगा।
सोहेल की पूर्व-पत्नी हंसिका की ही दोस्त थीं और उनकी शादी में हंसिका डांस करती हुई भी नजर आ रही थीं।
फिर क्या! सोशल मीडिया पर हर कोई हंसिका को अपनी दोस्त का घर तोड़ने के लिए खरी-खोटी सुनाने लगा। हंसिका और सोहेल दोनों को ही खूब ट्रोल किया गया।
बयान
लोगों के लिए मुझपर उंगली उठाना आसान था- हंसिका
शो में हंसिका ने कहा, "मैं उस व्यक्ति को उस वक्त जानती थी इसका यह मतलब नहीं है कि मेरी गलती है। मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है। मैं एक पब्लिक फिगर हूं, तो लोगों के लिए मुझपर उंगली उठाना और मुझे विलेन बनाना काफी आसान था।"
सोहेल ने कहा, "मेरी पिछली शादी की खबर गलत तरीके से सामने आई। सबको लगा कि मेरा रिश्ता हंसिका की वजह से टूटा था जो बिल्कुल गलत है।"
परिचय
मशहूर बाल कलाकार रह चुकी हैं हंसिका
हंसिका 2000 के दशक की मशहूर बाल कलाकार रह चुकी हैं।
वह स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'शका लका बूम बूम' में करुणा के किरदार में नजर आई थीं और बच्चों की पसंदीदा थीं।
ऋतिक रोशन स्टारर 'कोई मिल गया' में टीना की भूमिका से उन्होंने लोगों का दिल जीता था।
इसके बाद 2010 में वह हिमेश रेशमिया की फिल्म 'आपका सुरूर' में बतौर मुख्य अभिनेत्री नजर आईं।
वह कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं।