Page Loader
हंसिका मोटवानी ने मंगेतर सोहेल कथूरिया संग रचाई शादी, सामने आईं तस्वीरें
शादी के बंधन में बंधे हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ihansika_addicted)

हंसिका मोटवानी ने मंगेतर सोहेल कथूरिया संग रचाई शादी, सामने आईं तस्वीरें

Dec 04, 2022
10:53 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की प्री-वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दो दिनों से हंसिका की अलग-अलग रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। हंसिका इन दिनों जयपुर में अपनी जिंदगी के सबसे खास पल जी रही हैं। रविवार को वह अपने मंगेतर सोहेल कथूरिया संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

शादी

450 साल पुराने महल में हुईं शादी की रस्में

हंसिका और सोहेल ने जयपुर के मुंडोटा फोर्ट में शादी की रस्में पूरी कीं। सभी प्री-वेडिंग समारोह भी इस महल में हुए हैं। जयपुर का यह आलीशान महल 450 साल पुराना है। इस समारोह में दोनों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद रहे। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हंसिका लाल रंग के लहंगे में खूबसूरत लग रही हैं और सोहेल ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी हुई है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए शादी की तस्वीर

प्री-वेडिंग

सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहा प्री-वेडिंग

गुरुवार को जयपुर में ही हंसिका की मेहंदी सेरेमनी हुई थी। अभिनेत्री के फैन पेजों पर इस समारोह की तस्वीरें खूब शेयर हुईं। इसके बाद शुक्रवार को कपल ने अपने मेहमानों के लिए सूफी नाइट का आयोजन किया था। इस समारोह में हंसिका और सोहेल की ग्रैंड एंट्री सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही थी। इस समारोह में हंसिका अपने होने वाले पति के साथ जमकर थिरकीं। दोनों के आउटफिट भी चर्चा में रहे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

हल्दी सेरेमनी की तस्वीर

सोहेल कथूरिया

पेरिस में सोहेल ने हंसिका को किया था प्रपोज

हंसिका ने पिछले महीने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें शेयर की थीं। सोहेल ने हंसिका को पेरिस में एफिल टावर के सामने प्रपोज किया था। सोहेल पेशे से बिजनसमैन हैं और मुंबई में रहते हैं। यह सोहेल की दूसरी शादी है। सोहेल की पहली शादी हंसिका की ही करीबी दोस्त से हुई थी। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हंसिका सोहेल की पहली शादी में अपनी दोस्त के साथ नजर आ रही हैं।

परिचय

बाल कलाकार के रूप में लोकप्रिय हुई थीं हंसिका

हंसिका 2000 के दशक की मशहूर बाल कलाकार रह चुकी हैं। वह स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'शका लका बूम बूम' में करुणा के किरदार में नजर आई थीं और बच्चों की फेवरेट थीं। ऋतिक रोशन स्टारर 'कोई मिल गया' में टीना की भूमिका से उन्होंने लोगों का दिल जीता था। इसके बाद 2010 में वह हिमेश रेशमिया की फिल्म 'आपका सुरूर' में बतौर मुख्य अभिनेत्री नजर आईं। वह कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं।