हंसल मेहता ने की अनुभव सिन्हा की 'भीड़' की तारीफ, राजकुमार राव को बताया बेहतरीन अभिनेता
क्या है खबर?
अनुभव सिन्हा की 'भीड़' पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में है। इसमें राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, पंकज कपूर, आशुतोष राणा, वीरेंद्र सक्सेना और करण पंडित हैं।
'भीड़' 24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
अब जाने-माने निर्देशक हंसल मेहता ने आगामी फिल्म 'भीड़' की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने राजकुमार को बेहतरीन अभिनेता बताया है।
मेहता ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक पोस्ट साझा कर 'भीड़' की समीक्षा की है।
भीड़
हंसल मेहता ने क्या कहा?
मेहता ने 'भीड़' का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'भीड़ कल सिनेमाघरों में आएगी। यह फिल्म हमारे समय का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होने के अलावा नाटकीय है और 'मकबूल' के बाद शायद सबसे अच्छे फिल्मों में से एक है। राजकुमार राव 'श्रेष्ठ' हैं और अनुभव सिन्हा अपनी कला के शीर्ष पर हैं। पंकज कपूर, वीरुभाई, आशुतोष राणा, आदित्य श्रीवास्तव, भूमि पेडनेकर और पूरी कास्ट बहुत ही शानदार है। फिल्म को जरूर देखें।'
फिल्म 'भीड़' ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज होगी।