
हंसल मेहता ने की बेटे जय मेहता के काम की तारीफ, बोले- मुझे उसपर गर्व
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और निर्माता हंसल मेहता ने मनोरंजन की दुनिया को बहुत सी शानदार फिल्में और सीरीज दी हैं।
हंसल निर्देशन के साथ ही अपनी राय रखने के लिए भी मशहूर हैं। इस बार हंसल को राय किसी और पर नहीं बल्कि अपने बेटे जय मेहता के काम पर देनी थी।
दरअसल, जय ने वेब सीरीज 'लुटेरे' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। ऐसे में हंसल ने अपने बेटे के काम की समीक्षा की।
गर्व
जय का काम देखकर गौरवान्वित हुए हंसल
जूम को दिए इंटरव्यू में हंसल ने अपने बेटे जय के निर्देशक के रूप में प्रदर्शन पर खुलकर बात की और कहा उन्हें जय पर गर्व है।
वह बोले, "लुटेरे में जय भावना को पकड़ने में कामयाब रहा है। लेकिन इससे ज्यादा मुझे इस बात पर गर्व है कि उसने साढ़े तीन साल की फिल्म निर्माण प्रक्रिया के दौरान विपरीत परिस्थितियों और कठिन समय को पार किया है और इसे बहुत अच्छे से तरीके से अपनाया है।"
विस्तार
क्या थी जय को हंसल की सलाह?
हंसल ने यह भी बताया कि उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखने से पहले अपने बेटे को सिर्फ और सिर्फ एक ही सलाह दी थी।
वह बोले, "मैंने जय को सिर्फ एक बात कही थी और वह यह कि उसे कभी हार नहीं माननी है। क्योंकि सब कुछ योजना के अनुसार नहीं होता है, लेकिन हमें इसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास देने और आखिर तक अपना विश्वास बनाए रखने की जरूरत होती है। जय ने ऐसा ही किया है।"
तुलना
हंसल और जय के बीच तुलना होना तय?
जब हंसल से पूछा गया कि जय को इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करने में इतना समय क्यों लगा तो उन्होंने कहा कि हर चीज का कारण होता है और वे कारण भविष्य के लिए हमारी योजनाओं से परे होते हैं। सबसे जरूरी उसके होने का तरीका होता है।
हंसल ने उनके और जय के बीच होने वाली तुलना का भी जिक्र किया और कहा, "वह तो होगी, लेकिन हमें सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करनी है।"
जानकारी
निखरकर आएगा जय का व्यक्तित्व
हंसल के मुताबिक, जय को उनके बीच होने वाली तुलना पर ध्यान ना देते हुए हर दिन बस अपना काम ढंग से और दृढ़ विश्वास से करना होगा। अगर वह वैसा करते हैं तो उनका व्यक्तित्व समय के साथ अपने आप निखरकर आ जाएगा।
तारीफ
जय की तारीफ में पढ़े कसीदे
हंसल ने जय की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें शैली और किस स्तर पर फिल्म का निर्माण करना चाहिए इसकी बहुत अच्छी समझ है।
हंसल के मुताबिक, उन्हें बड़ी-बड़ी चीजें पसंद हैं, जो वास्तविक लगें। यह उसके सीरीज में अभिनेताओं के साथ काम करने और निष्पादन और बाकी चीजों क इस्तेमाल से साफ पता लग रहा है।
हंसल बोले, "जय बड़े बजट की एक्शन फिल्मों को शानदार ढंग से बनाएगा और वह जल्द ऐसा कर सकता है।"
सीरीज
डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'लुटेरे'
वेब सीरीज 'लुटेरे' का निर्माण हंसल ने ही किया है। यह एक काल्पनिक थ्रिलर सीरीज है, जिसकी कहानी सोमालिया के तट पर लुटेरों द्वारा भारतीय जहाज का अपहरण करने पर आधारित है।
निर्माताओं ने इस कहानी को रोमांस का तड़का लगाकर और रोमांचक बनाया है। सीरीज में रजत कपूर, चंदन रॉय सानियाल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।सीरीज को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
'लुटेरे' 22 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है।