
'महावतार नरसिम्हा' की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघर की छत गिरी, बच्चों समेत 3 घायल; वीडियो वायरल
क्या है खबर?
अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी एनिमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो गए हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर 91.35 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। अब असम के गुवाहाटी शहर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, PVR में 'महावतार नरसिम्हा' की स्क्रीनिंग के दौरान अचानक दर्शकों पर सिनेमाघर की छत गिर गई।
वीडियो
सामने आए चौंकाने वाले वीडियो
'महावतार नरसिम्हा' की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघर की छत गिरने से बच्चों समेत 3 लोग घायल हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब सोशल मीडिया पर सिनेमाघर के कई चौंकाने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दर्शकों में मची अफरातफरी साफ देखी जा सकती है। दर्शकों की थिएटर मालिकों से तीखी बहस भी हुई। फिलहाल थिएटर प्रबंधन की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Ceiling Collapse at #Guwahati @_PVRCinemas.During Movie Screening, 3 Injured Including Children.Sudden mishap triggered panic among audience as fragments of ceiling fell on heads of 3 people including children. At time of incident, film #narsimhaavatar was being screened#injury pic.twitter.com/SrrWIp8A4d
— Nikita Sareen (@NikitaS_Live) August 4, 2025