
'गुमराह' रिव्यू: साउथ की फिल्मों की रीमेक बनाने की एक और नाकाम कोशिश
क्या है खबर?
बॉलीवुड में इन दिनों रीमेक फिल्मों का दौर चल रहा है। 'शहजादा', 'सेल्फी' और 'भोला' के बाद आज एक और साउथ की रीमेक 'गुमराह' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।
'गुमराह' 2019 में आई तमिल फिल्म 'थडम' की रीमेक है, जो तेलुगू में भी 'रेड' नाम से 2021 में आई थी।
वर्धन केतकर के निर्देशन में बनी इस क्राइम सस्पेंस थ्रिलर में आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं।
आइए जानते हैं कैसी है फिल्म।
कहानी
ऐसी है फिल्म की कहानी
'गुमराह' की कहानी एक व्यक्ति की हत्या की गुत्थी सुलझाने पर आधारित है, जिसके आरोप में अर्जुन सहगल (आदित्य) को पुलिस गिरफ्तार करती है।
कहानी उस समय दिलचस्प मोड़ लेती है जब अर्जुन का हमशक्ल सूरज राणा भी इस मामले में फंस जाता है।
ऐसे में फिल्म के नाम की तरह ही गुमराह हुई इसकी कहानी फिर से पटरी पर लौटने लगती है।
हत्या का असली आरोपी कौन है? ऐसे सवालों के जवाब फिल्म देखने के बाद ही पता चलेंगे।
अभिनय
अभिनय में चूके आदित्य, रोनित ने किया कमाल
फिल्म में आदित्य डबल रोल में नजर आए हैं और उन्होंने दोनों ही किरदारों को बखूबी निभाने की कोशिश की है, लेकिन वह इसमें चूक गए हैं।
पुलिस अफसर की भूमिका में मृणाल अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहती हैं, लेकिन ACP के किरदार में नजर आए रोनित रॉय के सामने वह भी फीकी नजर आती हैं।
मृणाल के किरदार के नाम शिवानी के अलावा फिल्म में उनकी छवि भी कुछ हद तक 'मर्दानी' की रानी मुखर्जी से मिलती है।
अन्य कलाकार
ऐसा रहा बाकी कलाकारों का अभिनय
फिल्म में वेदिका पिंटो ने जाह्नवी का किरदार निभाया है, जिनकी जोड़ी अर्जून (आदित्य) के साथ बनी हैं।
पहले हाफ में दोनों के कई रोमांटिक सीन हैं और एक गाना भी उनपर फिल्माया गया है, जो कुछ हद तक बेवजह से लगते हैं।
अभिनय के मामले में वेदिका पर्दे कुछ नयापन लाने की कोशिश करती हैं, लेकिन वह सफल नहीं हो पातीं।
इसके अलावा सूरज के दोस्त चड्डी के किरदार में नजर आए कालरा बेहतरीन लगते हैं।
निर्देशन
स्क्रीनप्ले और निर्देशन भी नहीं कर सका कमाल
निर्देशक वर्धन 'गुमराह' को हूबहू 'थडम' की तरह पर्दे पर लेकर आए हैं। ऐसे में उनका डेब्यू उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।
फिल्म का पहला हिस्सा काफी बोरिंग लगता है, लेकिन दूसरे हिस्से में जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है दर्शकों की दिलचस्पी भी बढ़ने लगती है।
फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी कमजोर है और ऐसे में दमदार कहानी होने के बाद भी यह कमाल नहीं दिखा पाती।
साथ ही फिल्म का संगीत भी बेअसर साबित होता है।
राय
देखें या न देखें?
क्यों देखें?- अगर आप आदित्य और मृणाल के प्रशंसक हैं तो इस फिल्म को एक बार देखा जा सकता है। इसके अलावा आपको क्राइम सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखने का शौक है तो भी इसे एक मौका दिया जा सकता है।
क्यों न देखें?- अगर आपने 'थडम' देखी है तो यह रीमेक न ही देखें तो बेहतर है क्योंकि ढाई घंटे की इस फिल्म में नयेपन की कमी खलती है।
न्यूजबाइट्स स्टार- 2/5
जानकारी
सच्ची घटनाओं से प्रेरित है कहानी
'गुमराह' की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म की शुरुआत में ही इस बात का जिक्र किया जाता है। इसके अलावा आखिर में भी कई सारे ऐसे मामलों के बारे में बताया जाता है, जिनकी कहानी दो हमशक्ल पर आधारित होती है।