Page Loader
आदित्य रॉय कपूर की 'गुमराह' हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध
मृणाल ठाकुर की 'गुमराह' हुई ऑनलाइन लीक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@adityaroykapur)

आदित्य रॉय कपूर की 'गुमराह' हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध

Apr 07, 2023
11:46 am

क्या है खबर?

मृणाल ठाकुर और आदित्य रॉय कपूर की 'गुमराह' आज (7 अप्रैल) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इसे दर्शकों के साथ समीक्षकों की भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वर्धन केतकर ने 'गुमराह' के जरिए निर्देशन में कदम रखा है। अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, रिलीज के तुंरत बाद 'गुमराह' पायरेसी का शिकार हो गई। फिल्म कई साइटों पर HD प्रिंट में उपलब्ध है। लोग फ्री में फिल्म को डाउनलोड कर रहे हैं।

गुमराह

ये फिल्में भी हुईं ऑनलाइन लीक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गुमराह' फिल्मीजिला से लेकर, मूवीरूल्ज, टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग यह फिल्म डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी असर पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म पहले दिन 3 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। गौरतलब है कि 'गुमराह' से पहले 'भोला', 'सेल्फी', 'तू झूठी मैं मक्कार', 'शहजादा', 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' और 'भीड़' भी ऑनलाइन लीक हुई थी।