जानिए 'गुमराह' के लिए किसने कितनी ली फीस, 7 अप्रैल को हो रही है रिलीज
आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'गुमराह' की काफी समय से चर्चा हो रही है। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो इसने दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी। यह फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह क्राइम ड्रामा फिल्म हैं जिसमें आदित्य के साथ मृणाल ठाकुर और रॉनित रॉय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आइए जानते हैं इस फिल्म के लिए इन कलाकारों ने कितनी फीस ली है।
आदित्य रॉय कपूर
आदित्य इस फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर देखकर लगता है कि 'गुमराह' आदित्य के ही दोनों किरदारों की कहानी है। यह मर्डर पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आदित्य का दोनों में से एक किरदार अपराधी है। दो हमशक्लों के बीच उलझे इस केस की कहानी है यह फिल्म। रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य ने इस फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये लिए हैं।
मृणाल ठाकुर
2022 की फिल्म 'सीता रामम' की सफलता के बाद मृणाल की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। बीते दिनों वह अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' के एक गाने में उनके साथ नजर आईं। गाने में कम उम्र की कलाकार के साथ रोमांस करने के लिए अक्षय की काफी आलोचना भी हुई थी। अब 'गुमराह' में मृणाल एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए मृणाल ने 2 करोड़ रुपये की फीस ली है।
रॉनित रॉय
ऑदित्य और मृणाल के साथ रॉनित इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह फिल्म ACP के किरदार में हैं, जिसका जिम्मा आदित्य के दोनों किरदारों का सच सामने लाना है। 'गुमराह' के ट्रेलर में रॉनित का बेहतरीन अभिनय देखने को मिल रहा है। चर्चा है कि इस फिल्म के लिए रॉनित ने भी इस फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये की फीस ली है। रॉनित पिछली बार कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' में नजर आए थे।
वेदिका पिंटो
फिल्म में युवा अभिनेत्री वेदिका पिंटो भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में वह आदित्य के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। उनपर फिल्माया गाना 'आज घर नहीं जाना' रिलीज हो चुका है। फिल्म में वह रोमांस और ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी। वेदिका बड़े पर्दे पर नया चेहरा हैं। इससे पहले वह 2022 की फिल्म 'ऑपरेशन रोमियो' में नजर आई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'गुमराह' के लिए वेदिका ने 30-40 लाख रुपये लिए हैं।