LOADING...
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के "गांव में मानसिक तनाव नहीं होता" वाले बयान पर गुलशन ने दी प्रतिक्रिया 
'गांव में मानसिक तनाव नहीं' वाले बयान पर गुलशन देवैया ने दी प्रतिक्रिया (तस्वीर: इंस्टा/@gulshandevaiah78)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के "गांव में मानसिक तनाव नहीं होता" वाले बयान पर गुलशन ने दी प्रतिक्रिया 

May 24, 2023
03:09 pm

क्या है खबर?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हालिया में एक इंटरव्यू में कहा था कि गांवों में कोई भी उदास नहीं होता है और न ही कोई मानसिक तमाव रहता है। इस टिप्पणी के लिए अभिनेता को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। अब नवाजुद्दीन की बयान पर गुलशन देवैया ने प्रतिक्रिया दी है। गुलशन ने कहा कि वह नवाजुद्दीन के काम की बहुत इज्जत करते हैं, लेकिन वह मानसिक स्वास्थ्य के बारे में दिए उनके बयान को गंभीरता से नहीं ले सकते।

गुलशन

गुलशन ने कही ये बात 

गुलशन ने लिखा, 'धृतराष्ट्र और गांधारी सिंड्रोम। मैं उनकी कला का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन मैं उन्हें इस मुद्दे पर गंभीरता से नहीं लूंगा। गांव में कई लोग शराब की चपेट में हैं और उन्हें इस नशे की लत इसलिए नहीं लगी है, क्योंकि वे इसे प्यार करते हैं, बल्कि यह एक तरह का लक्षण है कि वह अपने किसी तरह के गम से जूझ रहे हैं। वे ट्रॉमा का शिकार हैं, जिससे वह उबर नहीं पा रहे हैं।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट