
गाेविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा को दिया धोखा, 1 साल पहले दी थी तलाक की अर्जी?
क्या है खबर?
गोविंदा भले ही अपनी निजी जिंदगी पर चुप्पी साधे रखते हों, लेकिन उनकी पत्नी सुनीता आहूजा बड़ी बेबाक हैं। वह अक्सर गोविंदा को लेकर दो टूक बात करती हैं। अब उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता ने गोविंदा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने गोविंदा पर 'प्यार-शादी में धोखा देने, दुख देने और अलग रहने के आधार पर तलाक मांगा है।
रिपोर्ट
दिसंबर, 2024 में सुनीता ने दी थी तलाक की अर्जी
हॉटरफ्लाई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुनीता ने हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक के लिए अर्जी दी है। दिसंबर, 2024 में उन्होंने तलाक के लिए बांद्रा फैमिली कोर्ट में अर्जी दी थी। गोविंदा को 25 मई, 2025 को तलब किया गया था। बीते जून से दोनों इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। सुनवाई के दौरान सुनीता कोर्ट में उपस्थित हो रही हैं, लेकिन गोविंदा गायब रहे हैं।
शुरुआत
सुनीता ने शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल
सुनीता ने पिछले दिनों अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। तलाक की अफवाहों पर बात कर उन्होंने कहा था, "मैं बचपन से ही मम्मी के साथ महालक्ष्मी माता जाती थी। जब मैं 8-9 साल की थी, तब से मैं जाती थी। जब मैं गोविंदा से मिली तो मैं माता से यही मांगने लगी कि मेरी शादी उनके साथ हो जाए। मेरी सारी मुरादें मां ने पूरी की है, शादी भी हो गई, मुझे 2 अच्छे बच्चे भी दिए माता रानी ने।"
गुस्सा
"मेरा घर तोड़ने वालों को बख्शेगी नहीं माता रानी"
वीडियो में सुनीता मंदिर में बैठीं फूट-फूटकर रोती नजर आ रही थीं। वह बोलीं, "मुझे माता पर इतना भरोसा है कि चाहे कोई भी मेरा घर तोड़ने की कोशिश करे, मैं सब जानती हूं कि वो बैठी है मां काली माता। मेरा जो भी दिल दुखाएगा, उसे ये जो मां काली का रूप जो है न उस सबके गले छट-छट काटकर रख देगी, क्योंकि एक अच्छे इंसान को और अच्छी औरत को दुख देना अच्छी बात नहीं है।"
तलाक
काफी समय से चल रहीं सुनीता और गाेविंदा के तलाक की खबरें
सुनीता और गोविंदा के तलाक की अफवाहें पिछले काफी समय से चल रही हैं। ये सब तब शुरू हुआ जब सुनीता ने खुलासा किया कि पिछले 12 सालों से वह अपना जन्मदिन अकेले ही मना रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गोविंदा के काम और उनके स्वभाव के कारण दोनों अलग-अलग रहते हैं। उनके इस बयान ने आग में घी डालने का काम किया। सुनीता और गोविंदा साल 1987 में शादी के बंधन में बंधे थे।