गोविंदा नहीं रहते पत्नी के साथ, सुनीता आहूजा बोलीं- आदमी पर कभी भरोसा मत करना
क्या है खबर?
इन दिनों गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा खूब इंटरव्यू दे रही हैं। वह अभिनेता की पेशेवर और निजी जिंदगी से जुड़े कई नए-नए खुलासे कर रही हैं।
हाल ही में एक बार फिर सुनीता ने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते पर बात की और कहा कि वह अपने काम की वजह से बहुत व्यस्त रहते हैं और इस वजह से गोविंदा उनके साथ वक्त नहीं बिताते।
सुनीता ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
खुलासा
अलग-अलग घर में रहते हैं गोविंदा और सुनीता
पिंकविला हिंदी रश से सुनीता ने कहा, "हमारे दो घर हैं, हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है। फ्लैट में मैं अपने बच्चों के साथ रहती हूं, जबकि गोविंदा को अपनी बैठकों के बाद देर हो जाती है। उन्हें बातचीत करना पसंद है, इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा कर उनसे बातचीत करते हैं। मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी उनसे उलट हैं। हम ज्यादा बातचीत नहीं करते। मुझे लगता है कि इससे आखिरकार आपकी ऊर्जा ही बर्बाद होती है।"
दो टूक
मैं अगले जन्म में गोविंदा को अपना पति नहीं बनाना चाहती
सुनीता ने यह भी बताया कि गोविंदा हमेशा काम करते रहते हैं। उनके पास रोमांस के लिए समय नहीं होता।
वह बोलीं, ''मैंने उनसे कहा है कि अगले जन्म में वो मेरा पति ना बने। गोविंदा छुट्टी पर नहीं जाते। मैं एक ऐसी इंसान हूं, जो अपने पति के साथ बाहर जाना चाहती हूं। सड़कों पर पानी-पूरी खाना चाहती हूं। मुझे याद नहीं कि हम दोनों कभी फिल्म देखने बाहर गए हों। गोविंदा अपने काम में ज्यादा व्यस्त रहे हैं।"
विश्वास
सुनीता को अब नहीं गोविंदा पर भरोसा
सुनीता ने कहा, "पहले मैं गोविंदा के अफेयर की खबरें से प्रभावित नहीं होती थी या कहें मैं असुरक्षित नहीं थी, लेकिन अब वह 60 साल के हो गए हैं। इस उम्र के बाद लोग सठिया भी जाते हैं। पता नहीं गोविंदा पहले जैसे रहे या नहीं। अब मैं उनकी गारंटी नहीं ले सकती। आप नहीं जानते कि लोग आपकी पीठ पीछे क्या करते हैं। किसी आदमी पर कभी भरोसा मत करो। लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं।"
चिंता
सुनीता को सताता है ये डर
सुनीता ने मजाकिया अंदाज में कहा, "पहले फर्क नहीं पड़ता था कि गोविंदा का किससे अफेयर चल रहा है। अब वह 60 के हो चुके हैं तो मुझे डर लगता है। दरअसल, पहले उनके पास काम इतना होता था कि अफेयर का समय नहीं मिलता था, लेकिन अब वह खाली बैठे हैं तो लगता है कि कहीं कुछ कर न डालें।"
बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी साल 1987 में हुई। तब सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं।