
गोल्डन ग्लोब 2024: क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' ने जीते 5 पुरस्कार, जानिए OTT पर कहां देखें
क्या है खबर?
81वें गोल्डन ग्लोब्स में 'ओपनेहाइमर' का जलवा देखने को मिला है। इस फिल्म ने 5 पुरस्कार अपने नाम किए।
मोशन पिक्चर की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का खिताब रॉबर्ट डाउनी ने 'ओपेनहाइमर' के लिए जीता। मोशन पिक्चर ड्रामा में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी इसी फिल्म के अभिनेता सिलियन मर्फी को मिला।
सर्वश्रेष्ठ स्कोर मोशन पिक्चर और सर्वश्रेष्ठ मोशन ड्रामा पिक्चर का पुरस्कार भी 'ओपेनहाइमर' को मिला।
आइए जानते हैं OTT पर इस फिल्म को कहां देख सकते हैं।
ओपनेहाइमर
OTT पर कहां देखें 'ओपनेहाइमर'
क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी फिल्म 'ओपेनहाइमर' पिछले साल 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे।
81वें गोल्डन ग्लोब्स में दबदबा रखने वाली 'ओपेनहाइमर' को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।
यह फिल्म हिंदी में अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। आप 199 रुपये में इसे प्राइम वीडियो स्टोर पर देख सकते हैं।
'ओपेनहाइमर' दुनिया का पहला परमाणु बम बनाने वाले वैज्ञानिक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
ZEE5 पर और अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है फिल्म
Oppenheimer triple sweep.
— Morgan Thompson (@MorganT32886739) January 8, 2024
Best male actor -Drama: Cillian Murphy
Best male supporting actor: Robert Downey Jr.
Best Director- Christopher Nolan#GoldenGlobes #Oppenheimer pic.twitter.com/tzWujy3s0n