गोल्डन ग्लोब्स 2024 में फिल्म 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' की धूम, इन श्रेणियों में मिला नामांकन
क्या है खबर?
ऑस्कर की तरह गोल्डन ग्लोब पुरस्कार का भी दुनियाभर के दर्शकों को इंतजार रहता है।
फिल्म और टीवी की दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोहों में से एक गोल्डन ग्लोब्स का आगाज भले ही जनवरी में होगा, लेकिन इसे लेकर सुगबुगाहट पहले से ही शुरू हो गई है और वो इसलिए कि इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल फिल्मों के नामांकन पर फैसला आ चुका है।
इस बार 'बार्बी' और 'ओपेनहामर' का कमाल देखने को मिला है।
श्रेणियां
इन श्रेणियों में मिला 'बार्बी' को नामांकन
गोल्डन ग्लोब्स 2024 में 'बार्बी' की मुख्य अभिनेत्री मार्गोट रॉबी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की म्यूजिकल/कॉमेडी श्रेणी में नामांकन मिला है, वहीं बेस्ट सॉन्ग मोशन पिक्चर की श्रेणी में इसी फिल्म के 3 गानों को नामित किया गया है।
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए रयान गोसलिंग ने नामांकन पाया है तो ग्रेटा गेरविग ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में नामांकन पाया है, वहीं बेस्ट पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी) और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले की श्रेणी में भी यह फिल्म नामित हुई है।
उपलब्धि
'ओपेनहाइमर' ने भी बिखेरा जलवा
फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने भी कई श्रेणियों में नामांकन हासिल किया है। इसमें जहां एमिली ब्लंट को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए नामित किया गया है, वहीं क्रिस्टोफर नोलन सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले की श्रेणी में नॉमिनेट हुए हैं।
इसी फिल्म के अभिनेता रॉबर्ट डाउन को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में तो सिलियन मर्फी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकन मिला है। बेस्ट स्कोर मोशन पिक्चर और बेस्ट पिक्चर(ड्रामा) की श्रेणी में भी फिल्म ने नामांकन पाया है।
जानकारी
अन्य श्रेणियां
टीवी सीरीज 'द कर्ज' के लिए जहां एमा स्टोन नामित हुईं, वहीं 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' के लिए सेलेना गोमेज ने नामांकन पाया है। टीवी सीरीज 'सक्सेशन' भी गोल्डन ग्लोब्स 2024 में चर्चा का विषय बनी है। इसे 9 श्रेणियों में नामांकन मिले हैं।
रिकॉर्ड
'बार्बी' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाए थे कई रिकॉर्ड
मार्गोट और रेयान अभिनीत फिल्म 'बार्बी' 2023 की दूसरी बड़ी फिल्म बनी थी। यह एक तरफ जहां ग्रेटा के निर्देशन में में बनी यह सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई, वहीं किसी महिला निर्देशक की यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी।
2023 में 17 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी 'बार्बी' के नाम हैं। यह किसी खिलौने पर आधारित दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है।
फिल्म
'ओपेनहाइमर' के बारे में भी जान लीजिए
यह फिल्म एक बायोग्राफी ड्रामा है, जो अमेरिकी भौतिक विज्ञानी जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी में झांकने का मौका देती है, जिन्हें 'परमाणु बम के जनक' के रूप में जाना जाता है।
फिल्म अमेरिकी सेना के लिए ओपेनहाइमर के नेतृत्व में 'ट्रिनिटी' कोड नाम से दुनिया के पहले परमाणु परीक्षण की कहानी है।
इसमें परीक्षण से पहले और उसके बाद की घटनाओं का वर्णन है। हालांकि, भगवद गीता का अपमान करने के कारण यह काफी विवादों में भी रही थी।
परिणाम
7 जनवरी को सामने आएंगे विजेताओं के नाम
इस साल गोल्डन ग्लोब्स के नामांकन में फिल्म और टीवी जगत से 27 पुरस्कार श्रेणियां शामिल हैं। इसमें 2 नई श्रेणियां शामिल की गई हैं। एक है सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट और दूसरी है बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडियन ऑन टेलीविजन।
पुरस्कार समारोह का आयोजन 7 जनवरी को होगा और भारतीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े 6 बजे विजेताओं के नाम की घाेषणा होगी।
यह गोल्डल ग्लोब्स का 81वां संस्करण है, जिसे लेकर मनोरंजन जगत से जुड़े लोग बेहद उत्साहित हैं।