'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023': कब और कहां देख सकेंगे ये अवॉर्ड शो?
क्या है खबर?
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 81वां समारोह हर बार की तरह इस बार भी अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित किया जा रहा है।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में उन अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों, टीवी शो को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन किया है।
इस साल के नामांकन में फिल्म और टेलीविजन में 27 पुरस्कार श्रेणियां शामिल हैं, जिसमें दो नई श्रेणियां शामिल हैं।
आइए जानते हैं 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023' को आप कहां और कब देख सकते हैं।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स
हॉलीवुड के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स
'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023' की नॉमिनेशन के इसकी लाइव-स्ट्रीमिंग सोमवार सुबह 5 बजे PT (भारत में शाम 6:30 बजे) से हुई है।
इस अवॉर्ड शो का प्रसारण अगले साल 7 जनवरी, शाम 5 बजे PT (भारत में शाम 6:30 बजे) CBS और पैरामाउंट पर होगा।
बता दें, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड हॉलीवुड के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है। ये हॉलीवुड की फॉरेन प्रेस एसोसिशन द्वारा दिए जाते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
TUNE-IN for the 81st Annual Golden Globe Awards nominations announcement TOMORROW 🏆
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) December 11, 2023
📆 Monday, December 11
⏰ 5AM PT / 8AM ET
🎤 Announced by @CedEntertainer and @WValderrama
📍 #GoldenGlobes socials and https://t.co/KL69rKIXey!