गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स: स्टीवन स्पीलबर्ग को मिला सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब, देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट
लॉस एंजेलिस में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आगाज हुआ। पिछले साल दिसंबर में जब इसके लिए फिल्मों और कलाकारों को नॉमिनेट किया गया था, तभी से सबकी निगाहें इस पर टिकी थीं कि आखिर गोल्डन ग्लोब किसके हाथ लगेगा। अब आखिरकार अलग-अलग श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा हो गई है। भारत से फिल्म 'RRR' के गाने को भी गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला है। आइए जानते हैं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में और किन फिल्मों और कलाकारों ने यह पुरस्कार जीता।
स्टीवन स्पीलबर्ग ने जीता सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार
स्टीवन स्पीलबर्ग ने अपनी फिल्म 'द फेबलमैन्स' के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम किया है। उन्हें बेस्ट डायरेक्टर (मोशन पिक्चर) श्रेणी में यह पुरस्कार मिला। उनकी इस फिल्म ने बेस्ट पिक्चर का पुरस्कार भी जीता है। पुरस्कार जीतने के बाद स्टीवन ने कहा, "पहले सचमुच मैं इस फिल्म की कहानी को पर्दे पर लाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, लेकिन मेरी पत्नी ने मेरा मनोबल बढ़ाया और आखिरकार मैंने यह फिल्म बनाई। आज मैं बहुत खुश हूं।"
न्यूजबाइट्स प्लस
अमेरिकी ड्रामा फिल्म 'द फेबलमैन्स' स्टीवन की परवरिश से प्रेरित है। 10 सितंबर, 2022 को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उनकी इस फिल्म का प्रीमियर हुआ, जहां इसने पीपुल्स चॉइस अवार्ड जीता था। मिशेल विलियम्स और पॉल डानो ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।
मोशन पिक्चर श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ कलाकार
मोशन पिक्चर श्रेणियों में कलाकारों को कुल छह पुरस्कार दिए गए, जिनमें ड्रामा के लिए चार और संगीत या कॉमेडी के लिए दो पुरस्कार शामिल हैं। अभिनेता ऑस्टिन बटलर को फिल्म 'एल्विस' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तो अभिनेत्री केट ब्लैंचेट को फिल्म 'टार' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' के लिए मिशेल योह को और 'द बैनशीज ऑफ इनिशेरिन' के लिए कॉलिन फैरेल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला।
टीवी सीरीज की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सितारे
अमेरिकी टीवी सीरीज 'यूफोरिया' में जेंडया ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता, वहीं लोकप्रिय सीरीज 'येलोस्टोन' के लिए मुख्य अभिनेता केविन कॉस्टनर को बेस्ट टीवी एक्टर का पुरस्कार मिला। दूसरी तरफ म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज की श्रेणी में सिटकॉम सीरीज 'एबॉट एलिमेंटरी' के लिए बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस का अवॉर्ड क्विंटा ब्रूनसन के हाथ लगा तो म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज श्रेणी में 'द बेयर' के लिए बेस्ट टेलीविजन एक्टर का खिताब जेरेमी एलन व्हाइट ने जीता।
ये हैं सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार
टेलीविजन सीरीज 'एबॉट एलिमेंटरी' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार टाइलर जेम्स विलियम्स को मिला तो फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरऐवर' में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार एंजेला बैसेट ने अपने नाम किया। अभिनेता के हुए कुआन को फिल्म 'एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला तो टेलीविजन सीरीज 'ओजार्क' के लिए जूलिया गार्नर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री बनीं।
अन्य श्रेणियों में पुरस्कार
बेस्ट पिक्चर- एनिमेटेड श्रेणी में मेक्सिकन फिल्ममेकर गिलरमो डेल टोरो की फिल्म 'पिनोकियो' को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला, वहीं बेस्ट स्क्रीनप्ले- मोशन पिक्चर श्रेणी में फिल्म 'द बैनशीज ऑफ इनिशेरिन' के लिए मार्टिन मैकडोनॉ ने यह पुरस्कार जीता। लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर श्रेणी में 'द ड्रॉपआउट' के लिए अमांडा सिफाइड को बेस्ट एक्ट्रेस का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला। दूसरी ओर जस्टिन हर्विट्ज ने फिल्म 'बेबीलोन' के लिए बेस्ट ओरिजनल स्कोर (मोशन पिक्चर) का पुरस्कार जीता।
अन्य पुरस्कार
'द व्हाइट लोटस' को बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड मिला, वहीं बेस्ट ड्रामा सीरीज 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' बनी। 'अर्जेंटीना 1985' ने गैर विदेशी भाषा की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता तो 'नाटू नाटू' के लिए बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब कीरवानी को मिला।