'गोधरा' के निर्माताओं ने किया नई फिल्म 'कैलकुलेटर' का ऐलान, टीजर आया सामने
क्या है खबर?
एमके शिवाक्ष के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा' को 19 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। इस फिल्म का निर्माण बीजे पुरोहित और रामकुमार पाल ने किया था।
अब 'गोधरा' की पूरी टीम एक बार फिर साथ आ गई है। दरअसल, 'गोधरा' के निर्माताओं ने नई फिल्म का ऐलान कर दिया है।
इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म का नाम 'कैलकुलेटर' रखा गया है।
कैलकुलेटर
पहला पोस्टर भी आया सामने
निर्माताओं ने 'कैलकुलेटर' का टीजर भी जारी कर दिया है, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।
फिल्म मानसिक स्वास्थ्य और बलात्कार जैसे गंभीर मुद्दों पर आधारित है। फिल्म की पहला पोस्टर भी सामने आ गया है।
यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देख सकेंगे।
फिल्म की रिलीज तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। 'कैलकुलेटर' की शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
'GODHRA' MAKERS ANNOUNCE PSYCHOLOGICAL THRILLER 'CALCULATOR'... TEASER OUT NOW... Makers of #AccidentOrConspiracyGodhra have announced their next #Hindi movie #Calculator... A psychological thriller, it tackles themes of mental health and rape.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 17, 2024
🔗: https://t.co/7hWlCunfwO
Made… pic.twitter.com/knMXHE6Ryn