
जेनेलिया डिसूजा ने देखी फिल्म 'जवान', शाहरुख खान और एटली की तारीफ में पढ़े कसीदे
क्या है खबर?
शाहरुख खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में हैं।
7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर पहले दिन 75 करोड़ रुपये के साथ बेहतरीन शुरुआत की है।
अब इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने शाहरुख की 'जवान' की समीक्षा की है। उन्होंने किंग खान और एटली कुमार की तारीफ में कसीदे पढ़े।
इसके साथ जेनेलिया ने पूरी स्टार को फिल्म की सफलता की बधाई थी।
ट्वीट
जेनेलिया डिसूजा ने कही ये बात
उन्होंने लिखा, 'अपने पसंदीदा के जादू का साक्षी बन रही हूं। सीटियों और जयकारों के शोर के बीच खचाखच भरे हॉल में कल रात शाहरुख खान की मौजूदगी का नजारा ही कुछ और था। जवान वास्तव में एक असाधारण फिल्म है।'
उन्होंने लिखा, 'एटली आप एक जादूगर हैं जो देश की नब्ज पहचानते हैं। नयनतारा तुम्हारी प्रतिभा को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण आप बिल्कुल आश्चर्यजनक थे। पूरी स्टार कास्ट को बहुत-बहुत बधाई'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Witnessing the magic of my favouritest @iamsrk last night in a packed hall amidst the cacophony of whistles & cheer was something else. #Jawan is truly an exceptional film. @Atlee_dir you are a magician who knows the pulse of the nation. @NayantharaU you were ethereal. No words… pic.twitter.com/YKdc3bsnsk
— Genelia Deshmukh (@geneliad) September 8, 2023