अमिताभ इन बड़ी फिल्मों में आएंगे नजर, एक पर लगा है 600 करोड़ रुपये का दांव
अमिताभ बच्चन को उनके चाहनेवाले कई नामों से पुकारते हैं। कोई उन्हें बिग बी, कोई शहनशाह तो कोई सदी का महानायक कहता है। इलाहाबाद जिले के छोटे से कस्बे से निकलकर कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद हिंदी सिनेमा में उन्होंने एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है। अपने जीवन के 81वें वर्ष में भी अमिताभ पर्दे पर सक्रिय हैं। 11 अक्टूबर को वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आइए उनकी आने वाली चर्चित फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
'गणपत'
फिल्म 'गणपत' इन दिनों खूब सुर्खियों में है, क्योंकि हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, वहीं अमिताभ भी इसका अहम हिस्सा हैं। इसमें उनका एकदम अतरंगी अवतार देखने को मिलने वाला है। फिल्म के ट्रेलर में अमिताभ का धांसू अवतार देखने को मिला था। 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'द उमेश क्रॉनिकल्स'
शूजित सरकार अब फिल्म 'उमेश क्रॉनिकल्स' लेकर आ रहे हैं। इसमें अमिताभ एक खास भूमिका में होंगे और फिल्म में उनके साथ बाबिल खान भी नजर आएंगे। शूजित इसके निर्माता हैं, वहीं 'रसिकन रे', 'विंटर ट्रेल' और 'सुंदर सारी' जैसी बेहतरीन शॉर्ट फिल्में बना चुकीं पूजा कौल इस फिल्म से फीचर फिल्मों के निर्देशन में उतर रही हैं। 'विक्की डोनर' और 'मद्रास कैफे' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके शूजित पिछली बार फिल्म 'सरदार उधम' लेकर आए थे।
'कल्कि 2898 AD'
नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कल्कि 2898 AD' भी अमिताभ के खाते से जुड़ी है। यह पैन इंडिया फिल्म कई मायनों में खास है। इसमें पहली बार प्रभास और दीपिका पादुकोण नजर आएंगी, वहीं अमिताभ का किरदार भी कहानी में एक नया मोड़ लेकर आएगा। बताया जा रहा है कि वह इस फिल्म के खलनायक होंगे। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी।
'थलाइवर 170'
रजनीकांत की 170वीं फिल्म में भी अमिताभ नजर आएंगे। दोनों 32 साल बाद फिर साथ आ रहे हैं। पिछले दिनों लाइका प्रोडक्शंस ने एक्स पर लिखा था, 'फिल्म 'थलाइवर 170' के साथ जुड़ने पर भारतीय सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन का स्वागत करते हैं। उनकी असीम प्रतिभा से फिल्म की टीम को बहुत लाभ होगा।' यह फिल्म सामाजिक संदेश देने के साथ ही काफी मनोरंजक भी होगी। अमिताभ-रजनीकांत ने आखिरी बार 1991 में फिल्म 'हम' में साथ काम किया था।
'सेक्शन 84' और 'बटरफ्लाई'
अमिताभ फिल्म 'सेक्शन 84' में भी नजर आने वाले हैं। रिभु दास गुप्ता के निर्देशन में बन रही इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म में डायना पेंटी, निम्रत कौर और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। दूसरी तरफ 'बटरफ्लाई' एक कन्नड़ फिल्म है, जो 2014 में आई कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म 'क्वीन' पर आधारित है। इसमें भले ही अमिताभ का किरदार उतना बड़ा नहीं है, लकिन उनके प्रशंसकों के लिए उनकी हर फिल्म की एक अलग अहमियत है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अपने 5 दशक के लंबे करियर में अमिताभ ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह 4 राष्ट्रीय पुरस्कार और 6 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं। उन्हें पद्मश्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के सम्मान भी मिल चुका है।