Page Loader
क्या अधूरी शूटिंग के चलते टली प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की रिलीज?
क्या टल गई प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' की रिलीज?

क्या अधूरी शूटिंग के चलते टली प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की रिलीज?

लेखन मेघा
Aug 06, 2023
06:28 pm

क्या है खबर?

नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कल्कि 2898 AD' पिछले काफी समय से अपनी रिलीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। बीते दिनों सैन डिएगो में हुए कॉमिक-कॉन इवेंट में फिल्म का टीजर जारी किया गया था तो अब इसकी रिलीज तारीख आगे बढ़ने की बात सामने आ रही थी। अब हाल ही में निर्देशक ने बताया कि अभी फिल्म की कुछ शूटिंग बाकी है। हालांकि, उन्होंने इसकी रिलीज तारीख आगे बढ़ने की पुष्टि नहीं की है।

विस्तार

अभी फिल्म के कुछ हिस्से की होनी है शूटिंग

न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान निर्देशक अश्विन ने फिल्म को कॉमिक कॉन में मिली प्रतिक्रिया के साथ ही इसकी रिलीज को लेकर बात की। दरअसल, निर्देशक हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने बताया कि अभी भी फिल्म की थोड़ी सी शूटिंग बाकी है और वह जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं। निर्देशक का कहना था कि फिलहाल वह अपना पूरा ध्यान 'कल्कि 2898 AD' के फिल्मांकन पर ही दे रहे हैं।

बयान

पहली झलक को मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं निर्देशक

अश्विन ने कॉमिक-कॉन इवेंट में फिल्म के टीजर को जारी करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका अनुभव बहुत ही शानदार रहा। उन्होंने बताया कि वह प्रभास अभिनीत इस भारतीय फिल्म को कॉमिक-कॉन में ले जाने का चाहते थे। वहां लगभग 5-6 हजार लोगों के सामने फिल्म की झलक दिखाई गई, जो उन्हें थोड़ा बहुत भी नहीं जानते थे। ऐसे में जब उन लोगों को पहली झलक पसंद आई तो वे सभी काफी खुश हो गए थे।

बयान

क्या है रिलीज को लेकर निर्देशक का कहना?

ईटाइम्स के अनुसार, निर्माता अश्विनी दत्त ने फिल्म की रिलीज अगले साल 12 जनवरी से आगे बढ़ाकर 9 मई करने का निर्णय लिया था। कहा जा रहा था कि यह फैसला VFX के चलते लिया गया है। जब निर्देशक से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "मुझे कुंडली और कुछ नक्षत्र स्थितियों की जांच करनी होगी और तब जाकर हमें इस बारे में पता चल पाएगा।" अब निर्देशक के जवाब के बाद भी रिलीज को लेकर संशय बरकरार है।

बजट

600 करोड़ के बजट में बन रही है फिल्म

600 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'कल्कि 2898 AD' भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण पहली बार नजर आएंगे तो अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी इसका हिस्सा हैं। इस फिल्म को 2 भागों मे रिलीज करने की बात कही जा रही है तो यह एक साथ कई भाषाओं में आएगी। ज्ञात हो कि इस फिल्म की घोषणा वैजयंती मूवीज की 50वीं सालगिरह पर की गई थी।