'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'जलसा' समेत ये हैं इस साल की महिला केंद्रित फिल्में
साल 2022 में कई ऐसी फिल्में सिनेमाघरों से लेकर OTT पर रिलीज हुई हैं, जो महिलाओं पर बनी हैं। एक वक्त था, जब अधिकतर फिल्मों में हीरोइन कभी गुंडों के बीच फंस जाती थीं, तो कभी हीरो के आसपास नृत्य करती नजर आती थीं। हालांकि अब सिनेमा की दुनिया में काफी बदलाव आया है। निर्माता-निर्देशक महिला केंद्रित फिल्में बनाने लगे हैं। इस साल भी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' समेत ऐसी कई फिल्में आईं, जिनमें अभिनेत्रियों का जलवा रहा।
'गंगूबाई काठियावाड़ी'
2022 में 25 फरवरी को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' आलिया के कंधों पर टिकी थी। वैसे तो इस फिल्म में आलिया के अलावा अजय देवगन, विजय राज, शांतनु माहेश्वरी और हुमा कुरैशी जैसे कई कलाकार थे, लेकिन आलिया के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बता दें कि फिल्म में आलिया भट्ट ने गंगूबाई की भूमिका निभाई थी, जो एक सेक्स वर्कर है और आगे चलकर अपनी अलग पहचान बनाती है।
'धाकड़'
बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' इसी साल 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बेशक फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन कंगना की धाकड़ परफॉर्मेंस की हर शख्स ने तारीफ की। एजेंट अग्नि का किरदार कंगना रनौत ने बखूबी निभाया। यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है। इस फिल्म में कंगना रनौत के एक्शन सीन भी जबरदस्त और कमाल के हैं।
'शाबाश मिठू'
श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'शाबाश मिठू' में तापसी पन्नू ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित है। यह मिताली के संघर्ष और अपनी पहचान के लिए लड़कर जीतने की कहानी है, जो हर किसी को देखनी चाहिए। यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिलहाल इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
'जलसा'
18 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म 'जलसा' को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला था। इस फिल्म में विद्या बालन और शेफाली शाह ने मुख्य भूमिका निभाई थी और दोनों की बेहतरीन अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आई। वहीं, सुरेश त्रिवेणी ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली थी। 'जलसा' के कहानी की सबसे खास बात है कि यहां सभी त्रुटिपूर्ण हैं, शायद इसलिए हर किरदार से आप खुद को जोड़ पाएंगे।
'ए थर्सडे'
बेहजाद खंबाटा के निर्देशन में बनी फिल्म 'ए थर्सडे' में यामी गौतम, नेहा धूपिया और डिंपल कपाड़िया ने अहम भूमिका निभाई। इस फिल्म के जरिए बेहजाद ने महिला सशक्तीकरण की एक नजीर पेश की। कहानी के केंद्र में एक स्कूल टीचर नैना जायसवाल (यामी गौतम) का किरदार है, जिसने 16 बच्चों को अगवा कर लिया है। 17 फरवरी को दर्शकों के बीच आई इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।