
सिनेमाघरों के बाद अब वूट सेलेक्ट पर रिलीज होगी मिताली की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू'
क्या है खबर?
अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक है।
इस स्पोर्ट्स ड्रामा से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
अब यह फिल्म बहुत जल्द OTT प्लेटफॉर्म के दर्शकों के बीच आने वाली है। इसे वूट सेलेक्ट पर प्रसारित किया जाएगा।
हालांकि, रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
घोषणा
वूट सेलेक्ट ने ट्विटर पर दी जानकारी
वूट सेलेक्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी दी है।
वूट सेलेक्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक लड़ाकू, एक अचीवर और एक गेम चेंजर की अनकही कहानी, जो बार-बार 'शाबाश' का हकदार है। देखिए तापसी को एक दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज के रूप में 'शाबाश मिट्ठू' के वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर में, जो जल्द वूट सेलेक्ट पर आ रहा है।'
साथ ही मेकर्स ने एक टीजर भी साझा किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
The untold story of a fighter, an achiever, and a game changer who deserves a 'Shabaash' over and over again.
— Voot Select (@VootSelect) August 9, 2022
Watch #TaapseePannu as ace cricketer #MithaliRaj, in the World Digital Premiere of Shabaash Mithu, Coming Soon on #VootSelect#ShabaashMithuOnVoot pic.twitter.com/LtezETSQta
बयान
डिजिटल रिलीज को लेकर क्या बोलीं तापसी?
तापसी फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, "मैं वूट सेलेक्ट पर इसकी रिलीज को लेकर बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि अब इस कहानी को अधिक व्यापक दर्शकों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। उम्मीद है कि अन्य युवा लड़कियों और महिलाओं को खेल में अपने सपनों और जुनून को फॉलो करने की प्रेरणा मिलेगी। मैं कहानी को एक बार फिर दोस्तों और परिवार के साथ घर पर देखने का इंतजार नहीं कर सकती।"
कलेक्शन
अच्छी कहानी होने के बावजूद सिनेमाघरों में पिट गई फिल्म
अच्छी कहानी होने के बावजूद 'शाबाश मिट्ठू' सिनेमाघरों में बुरी तरह पिट गई। इस फिल्म ने अब तक भारत में मात्र 2.23 करोड़ रुपये कमाए हैं।
ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने मेकर्स को निराश किया। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन करीब 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। ओपनिंग वीकेंड तक यह आंकड़ा 1.65 करोड़ रुपये तक पहुंचा।
सिनेमाघरों में खराब प्रदर्शन के कारण ही इसे जल्दी OTT पर लाया जा रहा है।
कलाकार
'शाबाश मिट्ठू' में तापसी के साथ दिखे ये कलाकार
तापसी ने 'शाबाश मिट्ठू' में मिताली का किरदार अदा किया है। पर्दे के पीछे की गई तापसी की मेहनत पर्दे पर दिखाई देती है। क्रिकेटर की चाल-ढाल को उन्होंने बखूबी अपने किरदार में उतारा।
फिल्म में उनके साथ विजय राज, ब्रिजेन्द्र काला, मुमताज सरकार जैसे चेहरे नजर आए हैं। बाल कलाकार इनायत वर्मा ने तापसी के बचपन की भूमिका में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
श्रीजित मुखर्जी ने इसका निर्देशन किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
शानदार रहा मिताली राज का करियर
मिताली का जन्म 3 दिसंबर, 1982 को जोधपुर में हुआ था। उन्होंने काफी संघर्ष के बाद क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई।
वह टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। जून, 2018 में मिताली टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनी थीं।
भारत सरकार ने महान खिलाड़ी मिताली को 'अर्जुन अवॉर्ड' और 'पद्मश्री' पुरस्कारों से भी सम्मानित किया है।