मनोज बाजपेयी की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' सिनेमाघरों में दोबारा हो रही रिलीज, जानिए कब
क्या है खबर?
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को काफी पसंद किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर भी यह सुपरहिट साबित हुई।
यह फिल्म 22 जून, 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें जयदीप अहलावत, मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पीयूष मिश्रा और राजकुमार जैसे सितारों ने अभिनय किया था।
अब लगभग 13 साल बाद 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
आइए बताते हैं कब।
रि-रिलीज
दूसरा भाग नहीं हो रहा दोबारा रिलीज
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को 28 फरवरी, 2025 को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का दूसरा भाग 8 अगस्त, 2012 को रिलीज हुआ था। हालांकि, फिल्म का केवल पहला भाग सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है।
फिल्म में ऋचा चड्ढा, हुमा क़ुरैशी, रीमा सेन, विनीत कुमार सिंह, पंकज त्रिपाठी और तिग्मांशु धूलिया जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
. @anuragkashyap72's #GangsOfWasseypur Part 1 (2012) re-releases in cinemas on Feb 28th.@BajpayeeManoj @RichaChadha #ReemaSen @JaideepAhlawat @vineetkumar_s @TripathiiPankaj @Nawazuddin_S @humasqureshi @dirtigmanshu @Anurittakjha @ActorJameel @thepramodpathak @CastingChhabra pic.twitter.com/Cd2Dc15dTH
— CinemaRare (@CinemaRareIN) February 25, 2025