'गदर: एक प्रेम कथा' के सीक्वल में साथ दिख सकते हैं सनी देओल और अमीषा पटेल
क्या है खबर?
सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत 2001 में आई 'गदर: एक प्रेम कथा' बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्मों में शुमार की जाती हैं।
प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म के जरिए सनी और अमीषा की जोड़ी को बॉलीवुड में एक अलग पहचान मिली थी।
अब खबर आ रही है कि सनी और अमीषा एक बार फिर 'गदर' के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। एक बार फिर फिल्म प्रशंसकों को सनी और अमीषा की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है।
रिपोर्ट
फिल्म की स्क्रिप्ट पर चल रहा काम
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने इस फिल्म के सीक्वल पर काम करना शुरू कर दिया है।
फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए प्लॉट चुन लिया गया है और स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
ऑरिजिनल फिल्म में अनिल के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने सनी और अमीषा के बेटे जीता का किरदार निभाया था। इसके सीक्वल में वह अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
बयान
सीक्वल को लेकर शुरुआती स्तर पर चल रही है बातचीत- अनिल
उत्कर्ष ने 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीनियस' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।
फिल्म निर्माता अनिल ने इसके सीक्वल को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया, "सीक्वल को लेकर बातचीत चल रही है। हालांकि मैं सही समय पर आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करूंगा। फिलहाल बहुत शुरुआत स्तर पर बातचीत चल रही है।"
फिलहाल अनिल 'अपने 2' के प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सनी, बॉबी देओल और धर्मेंद्र नजर आएंगे।
कहानी
ऐसी है 'गदर: एक प्रेम कथा' की कहानी
'गदर: एक प्रेम कथा' एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन अनिल ने किया था। फिल्म में सनी, अमीषा और अमरीश पूरी मुख्य भूमिका में दिखे थे।
यह फिल्म 1947 में हुए भारत विभाजन की कहानी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मुस्लिम लड़की और एक पंजाबी लड़के का प्यार सरहदों से परे जाकर अपनी मंजिल चुनता है।
फिल्म में अमीषा मुस्लिम लड़की की भूमिका में थीं, जबकि सनी सरदार के किरदार में दिखे थे।
जानकारी
ऑरिजिनल फिल्म जहां खत्म हुई थी, वहीं से शुरू होगी सीक्वल की कहानी
काफी समय से 'गदर' के सीक्वल बनाने की चर्चा चल रही है। उम्मीद है कि जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑरिजिनल फिल्म जहां पर खत्म हुई थी, वहीं से फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा।
सीक्वल में सनी (तारा सिंह), अमीषा पटेल (सकीना) और उनके बेटे जीत की कहानी को फिल्माया जा सकता है।
खबरों की मानें तो फिल्म की कहानी को भारत और पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ाया जाएगा।