
'मिर्जापुर 3', 'शार्क टैंक 2'; 2023 में इन वेब सीरीज और शो का है इंतजार
क्या है खबर?
नए साल के आगमन के साथ ही हर किसी की नजरें इस साल होने वाली अहम घटनाओं पर हैं।
मनोरंजन जगत में भी इस साल दर्शकों के लिए कई दिलचस्प चीजें हैं।
कोई किसी खास बड़ी फिल्म का इंतजार कर रहा है, तो कोई अपने पसंदीदा जोड़ियों की शादी का।
OTT के प्रशंसक अपनी पसंदीदा वेब सीरीज के नए सीजन का भी इंतजार कर रहे हैं।
नजर डालते हैं इस साल OTT पर कौन-कौन सी वेब सीरीज का इंतजार है।
#1
मिर्जापुर 3
वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का एक अलग प्रशंसक वर्ग है। इन प्रशंसकों को 'मिर्जापुर 3' का बेसब्री से इंतजार है।
निर्माताओं की तरफ से फिलहाल रिलीज को लेकर घोषणा नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह इस साल के अंत में रिलीज की जाएगी।
सीरीज में जहां पंकज त्रिपाठी और अली फजल अपने पुराने किरदार में नजर आएंगे, वहीं प्रशंसक इस बार दिव्येंदु को मिस करेंगे। पिछले सीजन में उनके किरदार मुन्ना त्रिपाठी की हत्या हो चुकी है।
#2
रॉकेट बॉयज 2
इस साल सोनी लिव पर आई 'रॉकेट बॉयज' को दर्शकों ने काफी पसंद किया।
'रॉकेट बॉयज' की कहानी डॉ होमी जहांगीर भाभा और डॉ विक्रम साराभाई के जीवन और उनके संघर्षों को दिखाती है।
होमी और विक्रम के किरदार जिम सर्भ और इश्वक सिंह को खूब वाहवाही मिली।
अब दर्शकों को इसके दूसरे सीजन का इंतजार है।
'रॉकेट बॉयज 2' पोखरण परमाणु परिक्षण पर आधारित होगा। सोनी लिव नए सीजन का टीजर जारी कर चुका है।
#3
इंडियन पुलिस फोर्स
रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स अब OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रहा है।
रोहित ने अपनी नई वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के साथ हाथ मिलाया है।
इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। रोहित ने सीरीज की बाकी स्टारकास्ट की घोषणा अभी नहीं की है।
रोहित की 'सिंघम', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' के बाद अब इस सीरीज का उनके प्रशंसकों को इंतजार है।
#4
शार्क टैंक 2
सोनी टीवी के बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' को खूब लोकप्रियता मिली थी। पिछले साल इस शो ने दर्शकों के साथ-साथ निवेशकों का भी ध्यान खींचा था।
अब शो का नया सीजन 2 जनवरी से सोनी लिव और सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।
इस सीजन में पिछले बार के लोकप्रिय शार्क अशनीर ग्रोवर नजर नहीं आएंगे।
इस बार विनीता सिंह, पीयूष बंसल, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता और अमित जैन शार्क के रूप में मौजूद होंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' की भी लंबे समय से चर्चा है। इस सीरीज में शाहिद के साथ केके मेनन और विजय सेतुपति जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।