कब आएगी 'मिर्जापुर 3', कौन-कौन कलाकार होंगे शामिल, जानें क्या कहती हैं रिपोर्ट्स
क्या है खबर?
अमेजन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन का शो के प्रशंसकों को काफी समय से इंतजार है। समय-समय पर शो की शूटिंग से जुड़ी खबरें सामने आती रही हैं।
नए सीजन की कहानी, स्टारकास्ट और इसकी रिलीज डेट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
अब इससे जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें सामने आई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नए सीजन में कुछ नए किरदार भी शामिल होंगे।
रिलीज
साल के अंत तक रिलीज हो सकती है 'मिर्जापुर 3'
टाइम्स नाऊ की खबर के अनुसार कुछ कलाकारों में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। वहीं कुछ कलाकारों का काम बाकी है। इसके बाद शो के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा।
सूत्रों की मानें तो 'मिर्जापुर 3' इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।
बता दें मिर्जापुर 2018 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस क्राइम थ्रिलर को काफी पसंद किया गया, जिसके बाद इसका दूसरा सीजन 2020 में रिलीज किया गया था।
स्टारकास्ट
इस बार नजर नहीं आएंगे 'मुन्ना भइया'
स्टारकास्ट की बात करें तो इस सीजन में शो की शान रहे दिव्येन्दु शर्मा नजर नहीं आएंगे। नए सीजन के प्लॉट में उनका किरदार मुन्ना त्रिपाठी शामिल नहीं है।
पिछले दोनों सीजन की स्टारकास्ट नए सीजन में नजर आएंगे।
'मिर्जापुर 3' में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, विवान सिंह, ईशा तलवार, शाहनवाज प्रधान, राजेश तैलांग, शीबा चड्ढा, श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा जैसे कलाकार अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगे।
मिर्जापुर
अगर आपने नहीं देखा कोई सीजन, तो जानिए
'मिर्जापुर' की कहानी गैंगवॉर की कहानी है जिसमें पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं।
पंकज का किरदार अखंडानन्द त्रिपाठी मिर्जापुर का बड़ा कालीन व्यापारी है। वह 'कालीन भइया' के नाम से मशहूर है। कालीन की आड़ में वह हथियार तस्करी का व्यापार भी करता है।
फिल्म में मुन्ना त्रिपाठी अखंडानंद का बेटा है जिसकी पिछले सीजन में हत्या हो चुकी है।
अब दर्शकों को आगे की कहानी का इंतजार है।
पंकज त्रिपाठी
'कालीन भइया' के किरदार पंकज ने बटोरीं सुर्खियां
'मिर्जापुर' ने पंकज को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया। कालीन भइया के किरदार में उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई।
कालीन भइया का किरदार एक निर्दयी गैंगस्टर का है। इस किरदार के संवाद में कॉमेडी भी है और गालियां भी। पकंज बड़ी सहजता से दोनों को एक साथ निभाते हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्होंने तय कर लिया है अब वह पर्दे पर गालियां नहीं देंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
OTT ने पकंज त्रिपाठी को नई पहचान दिलाई और लोगों के बीच खूब मशहूर कर दिया। 'मिर्जापुर' के अलावा पंकज नेटफ्लिक्स की सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' और डिज्नी+ हॉटस्टार की सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' का भी हिस्सा रहे हैं।