शार्क टैंक इंडिया: 2 जनवरी से सोनी टीवी पर शुरू होगा शो का दूसरा सीजन
सोनी टीवी के बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' को खूब लोकप्रिय मिली थी। पिछले साल इस शो ने दर्शकों के साथ-साथ निवेशकों का भी ध्यान खींचा था। अब मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन के प्रीमियर की तारीख का ऐलान कर दिया है। 'शार्क टैंक इंडिया 2' का प्रसारण अगले साल 2 जनवरी से सोनी टीवी पर शुरू होगा। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर करते हुए शो के प्रीमियर की तारीख बताई है।
सोनी लिव ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया प्रोमो
सोनी लिव ने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो शेयर किया है। स्ट्रीमिंग कंपनी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'अब पूरा इंडिया बिजनेस की सही वैल्यू समझेगा! 'शार्क टैंक इंडिया' का दूसरा सीजन 2 जनवरी से रात 10 बजे सोनी लिव और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू होगा।' प्रोमो में एक मां-बेटे और माली को दिखाया गया है जो बिजनेस और रेवेन्यू के बारे में बातचीत कर रहे हैं।
देखें 'शॉर्क टैंक इंडिया 2' का नया प्रोमो
बिजनेस जगत के ये दिग्गज आएंगे शो में नजर
'शार्क टैंक' शो के जरिए एंटरप्रेन्योर्स को बढावा दिया जाता है। इस शो में 'शुगर कॉस्मेटिक्स' की CEO और को-फाउंडर विनीता सिंह, 'लेंसकार्ट' के CEO और फाउंडर पीयूष बंसल, 'एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स' की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर, 'शादी डॉट कॉम' के फाउंडर अनुपम मित्तल, 'बोट' के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अमन गुप्ता और 'कार देखो' के CEO और को-फाउंडर अमित जैन दिखाई देंगे। ये सभी मिलकर बिजनेस के नई आइडियाज में निवेश की संभावना तलाशेंगे।
इस बार नहीं दिखेंगे अशनीर ग्रोवर
इस सीजन में अशनीर ग्रोवर नहीं दिखने वाले हैं। उन्हें अमित जैन ने रिप्लेस किया है। पिछले सीजन में जज पैनल में अशनीर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उनके अंदाज को लोगों ने बेहद पसंद किया था। पहले सीजन में नजर आईं गजल अलघ भी इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं। 'शार्क टैंक इंडिया' का पहला सीजन दिसंबर, 2021 में शुरू हुआ था और फरवरी, 2022 तक इसका प्रसारण चला था।
स्टैंड-अप कॉमेडियन राहुल दुआ करेंगे शो को होस्ट
शो के इस सीजन की होस्टिंग स्टैंड-अप कॉमेडियन राहुल दुआ करेंगे। पहले सीजन को अभिनेता रणविजय सिंघा ने होस्ट किया था। हाल ही में जब शो का प्रोमो जारी हुआ था तो लोगों ने शो में अनीस की वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी थी। 'शार्क टैंक' मूल रूप से एक अमेरिकी बिजनेस रियलिटी शो है। इसे 2009 में पहली बार मार्क बर्नेट ने बनाया था। कई देशों में शो का रीमेक बनाया जा चुका है।
'KBC 14' को रिप्लेस करेगा 'शार्क टैंक'
'शार्क टैंक इंडिया 2' दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' को रिप्लेस करेगा और इसके समय पर इस शो का प्रसारण किया जाएगा। 'KBC 14' का प्रसारण इस साल 7 अगस्त को शुरू हुआ था।