अलविदा 2023: सतीश कौशिक से जूनियर महमूद तक, इस साल इन सितारों ने छोड़ा साथ
गुजरता हुआ साल 2023 किसी को हंसा कर गया तो किसी को रुलाकर। इस बीच बहुत से सितारे इस दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए रुख्सत हो गए। अचानक हुए उनके निधन से उनके चाहनेवाले भी हैरान रह गए। सतीश कौशिक से लेकर जूनियर महमूद तक ऐसे कई चर्चित सितारे रहे, जो दुनिया छोड़कर चले गए। आइए एक नजर उन्हीं कलाकारों पर डालते हैं, जिनके जाने से उनके परिवारवालों के साथ-साथ प्रशंसकों को भी बड़ा सदमा लगा।
सतीश कौशिक
अभिनेता और कॉमेडियन सतीश लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे थे, लेकिन 9 मार्च, 2023 को 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया। अनुपम खेर से लेकर बॉलीवुड की दुनिया से जुड़े कई सितारे उन्हें गाहे-बगाहे याद करते रहते हैं। जब सतीश को हार्ट अटैक आया तो वह कार में थे और अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे। उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
दिनेश फडनीस
लोकप्रिय टीवी शो 'CID' में 'फ्रेडरिक्स' की भूमिका निभाने वाले अभिनेता दिनेश फडनीस नहीं रहे। 57 साल की उम्र में 5 दिसंबर को उनका निधन हुआ था। लीवर खराब होने के बाद दिनेश कुछ समय से ICU में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। दिनेश का मुंबई के तुंगा अस्पताल में इलाज चल रहा था।
नितेश पांडे
'अनुपमा' में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नितिश पांडे ने 23 मई को कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया था। उनकी उम्र 51 साल थी। उनके जाने से हर कोई शोक में डूब गया था। नितेश फिल्म 'ओम शांति ओम' में वह शाहरुख खान के असिस्टेंट के रोल में नजर आए थे, वहीं शो 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार' में भी उन्हें अहम भूमिका में देखा गया था।
जूनियर महमूद
अभिनेता और कॉमेडियन जूनियर महमूद उर्फ नईम सैय्यद ने 8 दिसंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। पेट के कैंसर के चलते 67 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। अभिनेता का पेट का कैंसर चौथे चरण पर पहुंच गया था। वह लंबे वक्त से इससे जंग लड़ रहे थे और मुंबई के निजी अस्पताल में भर्ती थे। महमूद ने अपने 5 दशक के करियर में सबसे ज्यादा राजेश खन्ना और गोविंदा की फिल्मों में काम किया।
इन सितारों ने भी कहा अलविदा
'साराभाई वर्सेस साराभाई' से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय ने भी इस साल 22 मई को दुनिया को अलविदा कहा था। जाने-माने अभिनेता समीर खाखर का 15 मार्च को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते निधन हो गया था। उधर अभिनेता और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत 22 मई को अपने घर पर संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए थे। बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले जावेद खान अमरोही का निधन इस साल 14 फरवरी को हुआ था।
मैथ्यू पेरी
इस साल लोकप्रिय टीवी सीरीज 'फ्रेंड्स' में चैंडलर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता मैथ्यू पेरी के निधन ने भी दुनियाभर के उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया था। 28 अक्टूबर को 54 साल के अभिनेता मैथ्यू की मौत की खबर सामने आई थी।